कानपुर : देहात के रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के गदाईपुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का शव घर मिला परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई. फॉरेंसिक टीम ने घटना साक्ष्य संकलित किए.
रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के बिरूहुन चौकी क्षेत्र की गदाईपुर गांव निवासी राहुल सविता की पत्नी आरती 35 वर्ष से का संदिग्ध परिस्थितियों में घर में शव मिला. घर पर पहुंचे पर जिन्होंने जहर खाकर जान देने की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलित कर जाच पड़ताल शुरू की.
मृतका का मायका गीता नगर कानपुर नगर में है मायके पक्ष में मां पिता भाई नहीं है. मृतका की एक बहन थी जिसकी शादी हो चुकी है. पुलिस के द्वारा लगातार मायके पक्ष वालों को सूचना देने का प्रयास किया जा रहा है मृतका के चार बच्चे हैं मृदुल 12 वर्ष अतुल नव वर्ष लक्ष्मी 7 वर्ष अंश 5 वर्ष मृतका की शादी करीब 14 वर्ष हो गए हैं.
बिरूहुन चौकी प्रभारी के अवकाश पर होने के कारण तिश्ती चौकी प्रभारी कृपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया फोन पर जहर खाकर आत्महत्या करने की सूचना दी गई थी प्रथम दृष्टया फांसी लगाकर आत्महत्या करने की घटना व्यतीत हो रही है.
मृतका के मायके पक्ष वालों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है शव के पंचनामा की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है. अभी किसी पक्ष से तहरीर नहीं दी गई है. शिकायत के आधार पर नियमानुसार विधिक कानूनी कार्रवाई की जायेगी.