Vayam Bharat

राजनांदगांव: डोंगरगढ़ मां बमलेश्वरी धाम में 20 से 24 जनवरी तक रोपवे की सुविधा बंद, श्रद्धालुओं को सीढ़ियों का ही करना होगा उपयोग

राजनांदगांव : धर्म नगरी डोंगरगढ़ में स्थित मां बमलेश्वरी धाम, जो अपनी धार्मिक महत्ता और भव्यता के लिए प्रसिद्ध है, यहां श्रद्धालुओं को माता के दरबार तक पहुंचने के लिए 1000 से अधिक सीढ़ियों का कठिन सफर तय करना पड़ता है. हालांकि, मंदिर ट्रस्ट समिति ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एक प्रमुख कदम उठाते हुए रोपवे की व्यवस्था भी कर रखी है, जिससे भक्तों को मंदिर तक पहुंचने में सहूलियत मिलती है.

परंतु, 20 जनवरी से लेकर 24 जनवरी तक यह रोपवे सेवा श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगी. मंदिर ट्रस्ट समिति ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि रोपवे के मेंटेनेंस कार्य के चलते अगले पांच दिनों तक इस सेवा का उपयोग नहीं किया जा सकेगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि इस दौरान श्रद्धालु अगर मां बमलेश्वरी के दर्शन करने आएंगे, तो उन्हें सीढ़ियों का ही सहारा लेना होगा.

Advertisement

 

मंदिर ट्रस्ट समिति ने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे इस अस्थायी असुविधा को समझें और किसी भी प्रकार की परेशानी से बचने के लिए योजना बनाकर अपने यात्रा की तैयारी करें. शरद ऋतु का मौसम होने के कारण इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता के दरबार में अपनी अर्जी लगाने के लिए पहुंचते हैं, और यह समय धार्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण होता है.

समिति ने यह भी बताया कि रोपवे सेवा के बंद होने के बावजूद, श्रद्धालु मंदिर तक पहुंचने के लिए सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से सीढ़ियों का उपयोग कर सकेंगे. इस बारे में पहले ही जानकारी प्रदान की गई है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े.

Advertisements