हरदोई : झोलाछाप डॉक्टर के गलत इलाज से अधेड़ की मौत, जगह-जगह बैठे मौत के सौदागर, नहीं होती कार्रवाई

हरदोई:  जिले के पचदेवरा थाना क्षेत्र में मान नगला पुलिया पर संचालित क्लीनिक में झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने के बाद एक अधेड़ की हालत बिगड़ गई और कुछ ही क्षणों में उसकी मौत हो गई. परिजनों ने झोलाछाप पर डॉक्टर गलत इलाज का आरोप लगाकर थाने में तहरीर दी और कार्रवाई की मांग की है.

 

पचदेवरा थाना क्षेत्र के मलिक बिल्सरी निवासी वेदपाल पुत्र राजेश्वर ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसके भाई रामकुमार को सोमवार को शारीरिक समस्या थी, जिसके चलते वह क्षेत्र के मान नगला पुलिया पर एक दुकान में संचालित क्लीनिक पर दवा लेने गया था, जहां मौजूद डॉक्टर ने उसके भाई रामकुमार को इंजेक्शन लगा दिया. इंजेक्शन लगाने के बाद उसके भाई की हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई. वेदपाल ने बताया कि उसे ज्ञात हुआ है कि डॉक्टर के पास कोई भी डिग्री नहीं है, जिसके गलत इलाज से उसके भाई की मौत हुई है. बताया कि मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था और उसके एक पुत्र व दो पुत्रियां हैं. वहीं पचदेवरा थानाध्यक्ष सोमपाल गंगवार ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है. घटना से संबंधित रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को प्रेषित की गई है.

क्षेत्र में जगह-जगह पर बैठे हैं मौत के सौदागर

स्वस्थ्य महकमें की मिली भगत से भरखनी ब्लाक क्षेत्र में सैकड़ों की तादाद में झोलाछाप डॉक्टर क्लीनिक संचालित कर ग्रामीणों का इलाज कर रहे हैं, इन पर कार्रवाई करने की बजाय स्वास्थ्य महकमा मेहरबान है. झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई के लिए बाकायदा नोडल अधिकारी नामित किया गया है पर नोडल अधिकारी ने एक भी झोलाछाप डॉक्टर पर कार्रवाई नहीं की. नतीजतन झोलाछाप डॉक्टर भोले भाले ग्रामीणों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं.

 

Advertisements
Advertisement