Left Banner
Right Banner

Uttar Pradesh: बदायूं नारकोटिक्स टीम ने पूर्व मंत्री के पुत्र को हिरासत में लिया, जानिए पूरा मामला

Uttar Pradesh: दिल्ली नारकोटिक्स विभाग की टीम ने बदायूं से एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व दर्जा राज्यमंत्री स्वर्गीय गेंदनलाल मौर्य के बेटा शिवदयाल और उनके एक रिश्तेदार को गिरफ्तार किया है, यह कार्रवाई नारकोटिक्स विभाग ने तब की जब दिल्ली में कोकीन(नशीला पदार्थ)के साथ पकड़े गए एक युवक और युवती की निशानदेही पर छापे मारी की.

आपको बता दें रविवार शाम को दिल्ली नारकोटिक्स टीम बिसौली कोतवाली पहुंची, जांच में सामने आया कि दिल्ली में पकड़े गए आरोपियों ने कोकीन शिवदयाल और उनके साथी से खरीदी थी। इस मामले में दिल्ली के नारकोटिक्स थाने में पहले से मुकदमा दर्ज है. कोतवाल विशाल प्रताप के अनुसार, दोनों आरोपियों को दिल्ली ले जाया गया है, जहां आगे की कार्रवाई की जाएगी.

समझिए कौन है आरोपी शिवदयाल

गौरतलब बात यह है कि, गिरफ्तार किए गए शिवदयाल के पिता गेंदनलाल मौर्य बहुजन समाज पार्टी की सरकार में पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष थे और उन्हें मंत्री का दर्जा प्राप्त था. कोरोना काल में उनका निधन हुआ था. आरोपी शिवदयाल की पत्नी मौजूद में बिल्सी के बेहटा गुसाई जिला पंचायत क्षेत्र से भाजपा की जिला पंचायत सदस्य हैं.

Advertisements
Advertisement