MP High Court: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ ने उस प्रेमी जोड़े को पुलिस सुरक्षा देने के निर्देश दिए हैं. जिन्होंने परिजनों से ही अपनी जान को खतरा बताया था. ग्वालियर खंडपीठ ने लड़की के परिजनों को भी निर्देशित किया है कि वह प्रेमी जोड़े की स्वतंत्रता में कोई बाधा पैदा नहीं करें. अगर ऐसी कोशिश होती है तो प्रेमी जोड़ा पुलिस की मदद ले सकता है.
बता दें कि यह प्रेमी जोड़ा अलग-अलग धर्म के हैं. लड़की ने अपना धर्म बदलने के लिए आवेदन भी कर दिया है. इसको लेकर अधिवक्ता का कहना है कि दिल्ली में चल रही इस प्रक्रिया के पूरा होते ही दोनों विवाह के बंधन में बंध जाएंगें.
Advertisements