Left Banner
Right Banner

सिंगरौली में दर्दनाक हादसा: बेकाबू बस ने मारी टक्कर, बाइक सवारों की मौके पर मौत

सिंगरौली : जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार बस ने दो युवको को अपने चपेट में ले लिया, घटना के बाद बस चालक बस को लेकर फरार होने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की तत्परता से आरोपी बस चालक को बस समेत पकड लिया गया है.

पूरा मामला सिगरौली जिले के बरगवाॅ थाना के तेलदह का है, जहा सिंगरौली से इंदौर जा रही अम्बे ट्रेवल्स की बस ने बाईक सवार युवको को जोरदार ठोकर मार दी, जिसके कारण घटना स्थल पर ही दोनो बाईक सवार युवको की मौत हो गयी, लिहाज इस हादसे के बाद से स्थानीय लोगो ने हंगामा करना शुरू कर दिया, घटना की जानकारी मिलते ही बरगवा पुलिस मौके पर पहुच कर मामले को शांत कराने की कोशीश करने लगी.

बैढन जा रहे थे दोनो

बताया जा रहा है कि मृतक शिवरतन सिंह एवं कुवंर सिंह दोनो बरगवा थाना के फुलवारी गावं के थे, यह बरगवा से बैढन की ओर जा रहे थे लेकिन जैसे ही बाईक सवार तेलदह के पास पहुचे उसी दौरान सिंगरौली से इंदौर जा रही अनियंत्रित अम्बे बस ने बाईक सवार को जोरदार ठोकर मार दी, जिसके कारण दोनो युवको की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गयी, वही घटना के बाद मृतक के परिजन भी घटना स्थल पर पहुच गये और उचित मुआवजा एवं बस चालक के खिलाफ कडी कार्यवाही की मांग की है.

Advertisements
Advertisement