Left Banner
Right Banner

Bihar: BDO के निर्देश पर एनीमिया टेस्ट कैंप का आयोजन: एनीमिया कई बीमारियों को जन्म देती है- अंजय कुमार

Bihar: समस्तीपुर जिला के आकांक्षी प्रखंड हसनपुर, अंतर्गत मध्य विद्यालय मंगलगढ़ , मध्य विद्यालय औरा,मध्य विद्यालय बहत्तर में (T3) एनीमिया टेस्ट कैंप का आयोजन प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुर टीम के द्वारा किया गया.

आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के अंतर्गत चयनित पंचायत को एनीमिया मुक्त पंचायत बनाने हेतु सार्थक पहल किया जा रहा है. जिसके अंतर्गत विद्यालय में अध्यनरत सभी छात्राओं का हीमोग्लोबिन जांच चिकित्सा दल के द्वारा किया गया एवं आयरन टैबलेट वितरण करते हुए सेवन हेतु परामर्श दिया गया. इसके साथ ही स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वच्छता हेतु सभी छात्राओं को परामर्श दिया गया. एनीमिया मुक्त पंचायत हेतु पंचायत में किशोरियों एवं गर्भवती महिलाओं का हीमोग्लोबिन जांच होना है जिसके अंतर्गत एनीमिया स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन किया गया. आज के एनीमिया स्क्रीनिंग कैंप में कुल 213 अध्यनरत विद्यार्थियों का हीमोग्लोबिन जांच किया गया, जिसमें गंभीर एनीमिया 8 ग्राम से कम 2 छात्रा, 8 से 10.9 ग्राम हीमोग्लोबिन 105 छात्र, 11 से 11.9 ग्राम हीमोग्लोबिन 48 छात्रा में एवं 58 छात्राओं में 12 ग्राम से अधिक हीमोग्लोबिन जांच में पाया गया.

इस अवसर पर पिरामल स्वास्थ्य से प्रोग्राम लीडर अंजय कुमार ने कहा कि, एनीमिया कई बीमारियों को जन्म देती है. खासकर किशोरी एवं महिलाएं इसकी चपेट में जाकर ज्यादा परेशान होते हैं. इससे बचाव के लिए सावधानी आवश्यक है, एनीमिया के लक्षण एवं उसके बचाव के संबंध में विस्तार से प्रकाश डाला गया. शिविर में जांच के बाद एल्बेंडाजोल, आयरन की गोली, सहित अन्य दवाए छात्रों को उपलब्ध कराए गए. इसके साथ ही बताया गया कि प्रत्येक तीन माह पर हीमोग्लोबिन के जांच कैंप आयोजन किया जाएगा एवं इसका विश्लेषण किया जाएगा.

उक्त जांच शिविर में पिरामल स्वास्थ्य प्रोग्राम लीडर अंजय कुमार, आकांक्षी फैलो आयुषी प्रिया, सी एच ओ परशुराम चौधरी, एएनएम माया देवी, सीएनआरपी किरण देवी,विद्यालय के एचए अवधेश पोद्दार, सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी राहुल राजा, ओमप्रकाश जागीर,एएनएम प्रणीता कुमारी, अर्चना कुमारी, मीना कुमारी,विद्यालय के सभी शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

Advertisements
Advertisement