राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को हार्ट अटैक आ गया है. देवनानी एक बैठक में शामिल होने के लिए बिहार की राजधानी पटना पहुंचे हुए थे. जहां, उन्हें हार्ट अटैक आ गया. जानकारी के मुताबिक, देवनानी को पटना से दिल्ली लाया जा रहा है. शुरू में उन्हें पटना के पीएमसीएच स्थित इंदिरा गांधी कार्डियोलॉजी संस्थान में भर्ती कराया गया था, लेकिन अब उन्हें दिल्ली लाया जा रहा है.
वासुदेव देवनानी पटना में आयोजित दो दिवसीय अखिल भारतीय पीठासीन सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे थे. इस बीच उन्हें हार्ट अटैक आ गया. फिलहाल उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली लाया जा रहा है. कहा जा रहा है कि देवनानी को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया जा सकता है.
क्या बोले बिहार विधानसभा के अध्यक्ष?
बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने कहा कि सुबह उन्हें सीने में दर्द महसूस हुआ. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां, डॉक्टरों ने बताया कि गैस की दिक्कत है. अब वो सामान्य हैं. उनको वापस राजस्थान भेजने की तैयारी चल रही है.
सीने में दर्द की थी शिकायत
बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की थी. कुछ देर बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां, पता चला कि उन्हें हार्ट अटैक आया है. अटैक की वजह से देवनानी पीठासीन बैठक में भी शामिल नहीं हो पाए.
बीजेपी के कद्दावर नेताओं में होती है गिनती
वासुदेव देवनानी की गिनती राजस्थान में बीजेपी के बड़े और कद्दावर नेताओं में होती है. वो राजस्थान की अजमेर नॉर्थ से बीजेपी विधायक हैं. 2023 के आखिरी में हुए विधानसभा चुनाव में देवनानी की लड़ाई कांग्रेस के महेंद्र सिंह से थी. मुकाबला काफी करीबी का भी रहा. चुनाव में देवनानी को 57,895 वोट मिले जबकि महेंद्र सिंह को 53,251 वोट ही पा सके.
देवनानी लगातार चार बार से चुनाव जीत रहे हैं. इससे पहले उन्होंने 2013, 2018 में भी विधानसभा चुनाव जीता था. इससे पहले 2008 के विधानसभा चुनाव में भी देवनानी ने कांग्रेस के उम्मीदवार को पटखनी दी थी.