Vayam Bharat

कानपुर के युवकों की करतूत… अपने कुत्ते के लिए खरीदा मुर्गा, चिड़ियाघर के शेर को खिलाने पहुंच गए, दोनों बुरे फंसे

कहते हैं शेर कितना भी भूखा हो, लेकिन कभी किसी का जूठा मांस नहीं खाता. शायद इसीलिए अपने कुत्ते के लिए खरीदा गया मुर्गा चिड़ियाघर के शेर को खिलाना कानपुर में दो युवकों को भारी पड़ गया. शेर ने फेंका मुर्गा नहीं खाया तो वह जानवर को आवाज देकर पास बुलाने लगे. तभी चिड़ियाघर के कर्मचारियों की नजर मांस खिला रहे युवकों के ऊपर पड़ गई और उन्होंने दोनों युवकों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. वन अधिकारियों की शिकायत पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, फेंके गए मुर्गे के टुकड़े तेंदुए ने जरूर खा लिए थे. इस घटना के बाद चिड़ियाघर प्रशासन ने अब हर दर्शक की चेकिंग का आदेश जारी कर दिया है.

Advertisement

दरअसल, कानपुर के गोविंद नगर निवासी जयंत भाटिया और उनके दोस्त रामपाल चिड़ियाघर घूमने गए थे. जयंत ने अपने घर में एक बड़ा कुत्ता पर पाला हुआ है. उसी कुत्ते के लिए रास्ते में उन्होंने एक कटा हुआ मुर्गा खरीदा लिया था. मुर्गे के मांस के टुकड़े जयंत अपनी जैकेट के अंदर रखकर पहले चिड़ियाघर घूमने चला आया. यहां दोनों चिड़ियाघर घूमते-घूमते जब तेंदुए और शेर के बाड़े के करीब पहुंचे तो उन्होंने मुर्गे का एक टुकड़ा फेंका, जिसको तेंदुए ने खा लिया.

इसके बाद युवकों ने शेर को टुकड़ा डाला, लेकिन जंगल के राजा ने फेंके गए मुर्गे के मांस को नहीं खाया. जिस पर दोनों युवक उसको आवाज देकर मांस की ओर बुलाने लगे. तभी चिड़ियाघर के कर्मचारियों की नजर उन पर पड़ गई. उन्होंने दोनों को पकड़कर नवाबगंज पुलिस के हवाले कर दिया.

चिड़ियाघर के वन संरक्षण अधिकारी नावेद इकराम का कहना है कि जयंत और रामपाल नाम के युवक बाड़े में बंद तेंदुए और शेर को मांस खिला रहे थे. तेंदुए ने कुछ मांस का भी लिया था. इस मामले में हमने दोनों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है.

इसके साथ-साथ अब जानवरों की आगे की सुरक्षा के लिए चिड़ियाघर में आने वाले हर दर्शक की और जिम्मेदारी से चेकिंग की जाएगी ताकि कोई इस तरह का सामान ले जाकर जानवरों को न खिला सके.

एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव का कहना है कि वन अधिकारी के शिकायत पर आरोपी युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है. लेकिन उन पर कोई बड़ा अपराध नहीं बनता है, इसलिए दोनों को थाने में मुचलका पर छोड़ दिया गया है.

इस मामले में चिड़ियाघर के डॉक्टर अनुराग सिंह का कहना है कि फेंके गए चिकन के सैंपल लिए गए हैं. जांच की जा रही है कि आखिर चिकन में कुछ मिला तो नहीं था?

 

Advertisements