अमेठी : प्रतापगढ़ भेजी जारी लाखों रुपए कीमत की नकली सॉस और विनेगर को खाद्य विभाग की टीम ने हाइवे पर पकड़ लिया.गाड़ी मालिक द्वारा सामानों से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी टीम को नहीं दी गई जिसके बाद खाद्य विभाग की टीम ने सभी सास और विनेगर के बोतलों को ले जाकर नष्ट करवा दिया और दोनों के सैंपल को खाद विभाग द्वारा जांच के लिए लैब भी भेजा गया है.
दरसअल आज सहायक खाद आयुक्त राजेश कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में खाद्य विभाग की टीम हाईवे पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी.इसी बीच जानकारी मिली थी उन्नाव से चलकर अमेठी के रास्ते प्रतापगढ़ एक गाड़ी भरकर नकली सास और विनेगर जा रहा है.
जानकारी मिलते ही टीम एक्टिव हुई और हाईवे पर गाड़ी को रोक कर चेक किया गया तो गाड़ी में विनेगर 10 गत्ता और सास के 100 गत्ते लदे थे जो करीब 400 बोतल थे.गाड़ी मालिक द्वारा जब इससे संबंधित कागजात मांगे गए तो उसके पास कोई वैद्य कागज नही मिला और जो कागज मिला भी उस पर मैन्यू फ़ैक्चरर या मैन्यू फ़ैक्चरिंग की कोई डेट नही पड़ी हुई थी.
जो शीशी मिली उस पर सॉस किस चीज का बना हुआ है ये भी नही लिखा था.इसके बाद खाद्य विभाग की टीम ने सभी शीशियों को नष्ट करवा दिया. सहायक खाद्य आयुक्त राजेश द्विवेदी ने कहा कि उन्नाव के एक सास निर्माता है जैन फुट प्रोडक्ट इनका ये मॉल है जो प्रतापगढ़ जा रहा था.गाड़ी चेकिंग के दौरान पकड़ा गया है जो बिल है उस पर सास किस चीज से बना है ये भी नही लिखा है.निर्माता सप्लाई या बनाने के लिए अधिकृत भी नही है.इसलिए सभी सामनो को नष्ट करवा दिया गया है.