चुनाव से पहले महिलाओं को बड़ा तोहफा, वेतन बढ़ाकर CM साय ने दी खुशियों की सौगात

Swachhata Didi Salary Hike: छत्तीसगढ़ में आज निकाय और पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है. आचार संहिता लागू होने से पहले सीएम विष्णुदेव साय ने आज आज कई बड़ी घोषणा की है. उन्होंने रायपुर के विकास कार्य के लिए 200 करोड़ की घोषणा की है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, “आज छत्तीसगढ़ के लिए एक ऐतिहासिक दिन है क्योंकि आज मोदी की गांरटी का एक और काम फिर पूरा किया जा रहा है.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, मोदी की गांरटी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना का वादा था. पूरे प्रदेश में 5,62,112 भूमिहीन कृषि मज़दूर हैं और आज उन्हें चेक द्वारा 10 हज़ार रुपए प्रदान किए जा रहे हैं. आज मैं उन सभी को बधाई देता हूं क्योंकि निश्चित रूप से इससे उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी.”

Advertisements
Advertisement