Vayam Bharat

मिर्ज़ापुर: नशेड़ी बेटे ने पिता और बड़े भाई पर किया चाकू से हमला, तलाश में जुटी पुलिस…

 

Advertisement

मिर्ज़ापुर : उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले में रिश्ते को तार-तार करने वाले एक घटना सामने आई है. पूरा मामला मिर्ज़ापुर जिले के कटरा कोतवाली क्षेत्र से जुड़ा हुआ है, जहां नशेड़ी बेटे ने पहले बाप पर चाकू से वार किया है फिर बचाव में सामने आए बड़े भाई पर भी चाकू से दनादन वार कर घायल कर दिया है.

 

जानकारी के अनुसार कटरा कोतवाली क्षेत्र के रुखड़ घाट, इमामबाड़ा चौराहा के रहने वाले भग्गू साहनी पुत्र स्वर्गीय गंगाराम 62 वर्ष तथा किशन पुत्र भग्गू साहनी 15 वर्ष को ड्रग्स के नशे में रवि साहनी पिता व बड़े भाई किशन को चाकू से वार कर घायल कर दिया है.

जिन्हें घायलावस्था में जिला मंडलीय अस्पताल ले आया गया जहां इलाज के बाद किशन को बेहतर उपचार के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया था. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर रवि साहनी भाग निकला था. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

Advertisements