Vayam Bharat

सुपौल: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बैठक में नगर परिषद मुख्य पार्षद ने रखीं चार प्रमुख मांगें, बस स्टैंड निर्माण की मिली मंजूरी

सुपौल: प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपस्थिति में समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में नगर परिषद सुपौल के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव ने चार महत्वपूर्ण मांगों का प्रस्ताव प्रस्तुत किया. इनमें प्रमुख रूप से बस स्टैंड निर्माण, गजना नदी की सफाई, जल निकासी की व्यवस्था और ठोस कचरा प्रबंधन को लेकर प्रस्ताव शामिल थे.

Advertisement

मुख्य पार्षद ने बैठक में कहा कि गजना नदी, जो सुपौल के उत्तर पश्चिम क्षेत्र में जल निकासी का मुख्य साधन है, अतिक्रमण और गाद से भरी पड़ी है, जिससे जल निकासी में गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं. उन्होंने गजना नदी को अतिक्रमण मुक्त करने और नदी से गाद की सफाई का प्रस्ताव रखा.

 

इसके अतिरिक्त, राघवेंद्र झा ने शहर में पुराने और छोटे बस स्टैंड को लेकर भी मुख्यमंत्री के सामने प्रस्ताव रखा. उन्होंने कहा कि वर्तमान बस स्टैंड जो लगभग 30 वर्ष पुराना है, वह अब ट्रैफिक की बढ़ती संख्या को संभालने के लिए अपर्याप्त है. इस पर मुख्यमंत्री ने तुरंत नए और बड़े बस स्टैंड के निर्माण का आश्वासन दिया.

 

मुख्य पार्षद ने नगर में जल निकासी की गंभीर समस्या को भी उठाया और कहा कि इस समस्या का समाधान करने के लिए नए स्तर पर नाला निर्माण अत्यंत आवश्यक है. साथ ही, नगर परिषद के क्षेत्र में ठोस कचरा प्रबंधन के लिए भूमि की आवश्यकता का मुद्दा भी उठाया. मुख्यमंत्री ने इन प्रस्तावों पर गंभीर विचार करने का आश्वासन दिया और संबंधित विभागों से कार्य को जल्द शुरू करने की बात कही. इस दौरान मुख्य पार्षद ने उक्त सभी मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री को सौंपा.

 

Advertisements