बदायूं : बदायूं की महिला की डिलेवरी के दौरान सैफई मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गयी. जब वंदना का शव घर पहुंचा तो वंदना के मायके पक्ष के लोग उसकी ससुराल पहुंच गए. सही ईलाज ना कराने को लेकर दोनों पक्षों में बहस हो गयी तभी वंदना के ससुराल के लोगों ने मृतका बंदना के ताऊ की पिटाई कर दी. जिससे उनकी भी मौत हो गयी. एक साथ भतीजी और ताऊ की मौत के बाद मायके पक्ष में मातम छा गया है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
जनपद शाहजहांपुर के परौर के रहने वाली वंदना की शादी बदायूं के दातागंज थाना क्षेत्र के डहरपुर के रहने वाले केशव के साथ हुई थी. वंदना दरअसल गर्भवती थी और ससुराल वाले उसका इलाज करा रहे थे. इलाज ससुराल बाले वंदना को सैफई के मेडिकल कॉलेज ले गए. जहां वंदना ने बच्ची को जन्म दिया वहीं खून की कमी के चलते उसकी मौत हो गई. मौत के बाद शव लेकर ससुराल बाले बदायूं आ गए.
मौत की सूचना पर मायके बाले बदायूं आ गये. इसी दौरान ससुराल और मायके पक्ष में वंदना की सही से इलाज करने को लेकर बहस होने लगी और धीरे-धीरे विवाद बढ़ गया और मारपीट शुरू हो गई. वही मायके पक्ष का आरोप है वंदना के ताऊ गला दबा दिया गया जिससे उनकी मौत हो गई पुलिस ने भतीजी और ताऊ के शवों को पोस्टमार्टम को भेज दिया वहीं पुलिस इस पूरे प्रकरण में दोनों की मौत के कारणों की जानकारी जुटा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.