Vayam Bharat

सीधी: विधायक रीती पाठक ने स्वास्थ्य विभाग पर लगाए गंभीर आरोप, 7 करोड़ रुपए के खर्च पर उठाई जांच की मांग

सीधी: जिले में एक मामला निकलकर सामने आया है. जहां सीधी विधायक रीती पाठक के द्वारा स्वास्थ्य विभाग पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनके द्वारा कहा गया है कि जिला अस्पताल की बेहतर सुविधा के लिए उनके द्वारा 7 करोड़ रुपए दिए गए थे. लेकिन पता नहीं स्वास्थ्य विभाग ने उसे कहां खर्च कर दिए उन्होंने सीधी अस्पताल में हुए कार्यक्रम के दौरान यह बात कही जिसका वीडियो भी सामने आ रहा है.

Advertisement

 

दरअसल पूरा मामला सीधी जिले का है. जहां सीधी विधानसभा क्षेत्र से विधायक रीती पाठक के द्वारा उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल को उनके द्वारा बताया गया कि उन्होंने जिला अस्पताल सीधी में स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए 7 करोड़ रुपए दिए थे. लेकिन स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पता नहीं उस पैसे को कहां पर खर्च कर दिया गया. उन्होंने कहा कि जिसकी वजह से अब जिले की जनता को लाभ भी नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने उपमुख्यमंत्री से शिकायत भी की है और उन्होंने कहा है की सीधी में भी सभी व्यवस्थाएं लोगों को मिलनी चाहिए ताकि जनता परेशान ना हो.

गौरतलब है की सीधी जिले के दौरे पर आए उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल सीधी अस्पताल में सीटी स्कैन की सौगात देने के लिए आए हुए थे. तभी उनसे सीधी विधायक के द्वारा मंच पर से ही स्वास्थ्य विभाग की इस लापरवाही को उन्होंने अवगत कराया है और जांच करने की बात कही है.

Advertisements