Left Banner
Right Banner

अब विराट कोहली भी खेलेंगे रणजी ट्रॉफी, 13 साल बाद इस मैच से करेंगे वापसी!

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी आखिरकार रणजी ट्रॉफी में वापसी करने के लिए तैयार हैं. बीसीसीआई की हालिया पॉलिसी में सीनियर खिलाड़ियों को भी घरेलू क्रिकेट खेलने के बाद निर्देश दिया था, जिसके बाद हर किसी को इस बात का इंतजार था कि क्या विराट दिल्ली के लिए खेलेंगे या नहीं. विराट ने गर्दन के दर्द के कारण 23 जनवरी से होने वाले मुकाबले से अपना नाम वापस ले लिया था लेकिन अब एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि 30 जनवरी से होने वाले मुकाबले के लिए विराट कोहली उपलब्ध रहेंगे.

13 साल बाद इस मैच से वापसी?

एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि विराट कोहली ने दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) को बताया है कि वो 30 जनवरी से होने वाला मुकाबला खेलेंगे. रणजी ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज में दिल्ली का ये आखिरी मैच होगा, जो रेलवे के खिलाफ होगा. इस मैच से पहले दिल्ली को 23 जनवरी से सौराष्ट्र के खिलाफ मुकाबला खेलना है. कोहली को इन दोनों ही मुकाबलों के लिए दिल्ली के स्क्वॉड में शामिल किया गया था लेकिन स्टार बल्लेबाज ने गर्दन के दर्द के कारण पहले मुकाबले से नाम वापस ले लिया था, जिसके बाद DDCA के सेलेक्टर्स ने अपडेटेड स्क्वॉड में कोहली का नाम हटा दिया था.

अगर कोहली ये मुकाबला खेलने के लिए आते हैं तो 13 साल बाद उनकी रणजी ट्रॉफी में वापसी होगी. कोहली ने आखिरी बार 2012 में दिल्ली की ओर से रणजी ट्रॉफी मुकाबला खेला था. हालांकि अभी भी इसको लेकर संदेह बरकरार है क्योंकि ये मैच 30 जनवरी से 2 फरवरी तक खेला जाएगा और फिर 6 फरवरी से वनडे सीरीज खेली जानी है, जिसमें कोहली टीम इंडिया का हिस्सा हैं. ऐसे में क्या वो पहले वनडे से ब्रेक लेंगे, ये एक सवाल बरकरार है.

रोहित-पंत जैसे खिलाड़ी भी खेलेंग रणजी

कोहली का ये फैसला ऐसे वक्त में आया है, जब बीसीसीआई की सख्ती के बाद टीम इंडिया के सभी सीनियर और नए खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के रणजी ट्रॉफी मुकाबले में उतर रहे हैं. ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल पहले ही 23 जनवरी से होने वाले राउंड के लिए खुद को उपलब्ध घोषित कर चुके थे. इसके बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भी मुंबई की टीम में वापसी का ऐलान किया था और उन्हें अगले मुकाबले के लिए स्क्वॉड में जगह भी मिली है. इनके अलावा स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी खेलते दिख सकते हैं.

भारतीय क्रिकेट में पिछले कुछ दिनों से लगातार ये चर्चा चल रही है कि क्या सीनियर खिलाड़ियों को भी घरेलू टूर्नामेंट, खास तौर पर रणजी ट्रॉफी में खेलना चाहिए. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार और उसमें खास तौर पर सीनियर बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के बाद हेड कोच गौतम गंभीर ने इस बात पर जोर दिया था और फिर बीसीसीआई ने भी सभी खिलाड़ियों के लिए इसे अनिवार्य कर दिया था.

Advertisements
Advertisement