Vayam Bharat

बरेली : रिटायर लेखपाल के बेटे का हुआ अपहरण, पत्नी को फिरौती के लिए आया फोन, जाने पूरा मामला

बरेली : बरेली जनपद बरेली में रिटायर लेखपाल के बेटे के अपहरण की घटना से हड़कप मचा हुआ है ,पत्नी के पास अपहरणकर्ता ने फोन कर पांच लाख की फिरौती मांगी जिसके बाद से युवक का फोन बंद जा रहा है. पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement

 

थाना बरादारी क्षेत्र के पवन विहार की रहने वाली किरण ने पुलिस में की शिकायत में बताया कि उसके पति अनूप कटियार 17 जनवरी को अपने घर हरदोई गए हुए थे ,वहा अपने परिवार से मिलने के बाद वो फर्रुखाबाद अपने दोस्त से मिलने के लिए जा रहे थे ,पर वो अपने दोस्त के घर नही पहुंच पाए,उनके फोन से किसी ने फोन किया और बोला कि पति को सही सलामत चाहती हो तो पांच लाख रुपए देदो, जिसके बाद से लगातार पति का नंबर बंद जा रहा है. उसने बताया कि अपहरणकर्ता का फोन आने के बाद वो सदमे में है. उसने मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने पति के नंबर को सर्विलांस पर लगाकर पुलिस की कई टीम युवक की तलाश में जुट गई है.

 

एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि महिला की शिकायत पर अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया है ,पुलिस की कई टीम युवक की तलाश में जुटी हुई है. अपहरणकर्ता ने फोन करके पांच लाख की फिरौती की मांग की है. बता दे पति की तीन दिन से कोई सूचना नहीं मिलने से उसकी पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है. उसकी पत्नी का कहना है कि उसके पति को जल्द तलाश किया जाए.

Advertisements