Left Banner
Right Banner

मध्य प्रदेश : दो वाहनों की आमने- सामने जबरदस्त भिड़ंत, 2 की मौत, 4 घायल

 

मध्य प्रदेश : आगर मालवा से एक बड़ी ख़बर सामने आईं है जहां उज्जैन रोड के समीप राधा स्वामी सत्संग समाने का है जहां बोलोरो पिकअप व इको वेन आमने सामने भिड़त हो गई हैं जिसमें दो लोगो कि मौत हो गई है जिससे चार लोगों को घायल बताया जा रहा है.

 

दरअसल यहां पूरा मामला बनादा ढाबा के समीप का है जिसमें पिकअप चालक तेज गति से लापरवही पूर्वक चला रहा था. जिसमें बोलोरो पिकअप आपने सामने भिड़ित हो गई जिसमें 2 दोनों सगे भाइयों की मौत हो गई 4 चार लोग घायल है जिनका उपचार किया जा रहा है.

ड्राइवर गंभीर रूप से घायल निवासी टपरा डेरा का बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों सहायता से डायल 108 एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय रेफर कर दे दिया गया और वहीं घायलों का उपचार किया जा रहा है.

 

घटना स्थल पर पहुंचे विधायक मधु गहलोत भेरू सिंह चौहान जिला पंचायत सदस्य डॉ मोहनलाल मकवाना जिला मंडिया प्रभाती महेश शर्मा आगर पुलिस भी घटना स्थल पर मौजूद रही.

Advertisements
Advertisement