सीमा हैदर और सचिन मीणा एक बाद फिर से चर्चा में हैं. उन्होंने महाकुंभ को लेकर इच्छा जताई कि वो संगम नगरी में 51 लीटर गाय का दूध चढ़ाएंगे. लेकिन सीमा इस वक्त प्रेग्नेंट हैं. इसलिए वो महाकुंभ आ नहीं सकतीं. सचिन भी उनकी देखभार में लगे हैं. सीमा ने बताया कि मेरे भैया यानि वकील एपी सिंह महाकुंभ जा रहे हैं. मंगलवार को उनकी तरफ से वकील एपी सिंह 51 लीटर गाय का दूध महाकुंभ में अर्पित करेंगे
सीमा हैदर 2023 में अपने चार बच्चों को लेकर नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से भारत आई थीं. फिलहाल वो अपने दूसरे पति सचिन मीना के साथ ग्रेटर नोएडा में रहती हैं. उनके पहले पति गुलाम हैदर ने सीमा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवा रखा है. सीमा के खिलाफ फिलहाल कोर्ट में केस चल रहा है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
दो साल पहले जब सीमा भारत आईं तो उन्होंने सचिन से शादी कर हिंदू धर्म अपना लिया था. सचिन मीणा ने कहा कि वे दोनों महाकुंभ में जाना चाहते थे और संगम-गंगा, यमुना और सरस्वती नदी के संगम पर 51 लीटर गाय का दूध चढ़ाना चाहते थे. सचिन ने कहा, ‘लेकिन मैं नहीं जा सकता क्योंकि सीमा गर्भवती है और मुझे उसकी देखभाल करनी है.’ सीमा हैदर ने कहा कि चूंकि वह महाकुंभ में नहीं जा सकती, इसलिए सोशल मीडिया, टेलीविजन और मोबाइल के जरिए ‘दर्शन’ करेंगी.
एपी सिंह को बनाया है भाई
सीमा ने कहा, ‘मैं आप सभी से अनुरोध करती हूं कि आप सभी महाकुंभ में जरूर आएं.’ सीमा का कहना है कि हमलोग तो महाकुंभ नहीं जा सकते लेकिन हमारी तरफ से 51 लीटर गाय का दूध चढ़ाया जाएगा. मैं कभी ना कभी गंगा नहाने जरूर जाउंगी. महाकुंभ से लोगों की आस्था जुड़ी है. हमारे भैया और वकील एपी सिंह संगम पर दूध चढ़ाएंगे. सीमा ने एपी सिंह को अपना मुंहबोला भाई बनाया है. वही इनका केस भी लड़ रहे हैं. सीमा भैया एपी सिंह को राखी भी बांधती हैं.