चंदौली: प्रेमी ने पति से दिलवाया तलाक, फिर खुद साथ रखने से किया इनकार; आहत विवाहिता ने खाया विषाक्त पदार्थ मौत

चंदौली : अलीनगर थाना क्षेत्र के रेवसा गांव में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है. 24 वर्षीय विवाहिता ने विषाक्त पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी. परिजनों का आरोप है कि विवाहिता के प्रेमी ने पहले उसे अपने पति से तलाक दिलवाया और फिर साथ रखने से इनकार कर दिया.

जानकारी के अनुसार, प्रेमी ने विवाहिता से शादी करने का वादा किया था. इस वादे के झांसे में आकर विवाहिता ने अपने पति से तलाक ले लिया. लेकिन जब वह प्रेमी के घर रहने पहुंची, तो उसने उसे अपनाने से साफ इनकार कर दिया. इतना ही नहीं, प्रेमी और उसके परिवार ने विवाहिता के साथ गाली-गलौज और मारपीट कर उसे घर से बाहर निकाल दिया.

इस धोखे और अपमान से आहत विवाहिता ने विषाक्त पदार्थ खा लिया. गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों का कहना है कि आरोपित प्रेमी पहले भी विवाहिता को परेशान करता था और एक बार उसे भगा ले जाने के मामले में जेल भी जा चुका है.

पुलिस ने विवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है. यह घटना समाज में रिश्तों की गंभीरता और जिम्मेदारी पर सवाल खड़े करती है.

Advertisements
Advertisement