Left Banner
Right Banner

आरोपी शहजाद को सैफ अली खान के घर ले गई पुलिस, क्राइम सीन का हुआ रीक्रिएशन..

एक्टर सैफ अली खान पर हाल ही में हुए हमले के बाद अब पुलिस आरोपी शरीफुल को क्राइम सीन रिक्रिएशन के लिए उनके आवास पर लेकर पहुंची. पुलिस मंगलवार सुबह आरोपी को पहले सैफ के आवास और फिर बांद्रा रेलवे स्टेशन लेकर पहुंची. सैफ अली खान के मुंबई स्थित सतगुरु शरण भवन में 16 जनवरी को चोरी की कोशिश की गई थी, इसी दौरान आरोपी ने एक्टर पर चाकू से हमला किया था.

पुलिस आरोपी को ले जाकर इस बात की जानकारी ले रही है कि सैफ अली खान पर हमला करने के बाद आरोपी कैसे भागा, बांद्रा स्टेशन कैसे पहुंचा ? इस के लिए पुलिस आरोपी को बांद्रा स्टेशन भी लेकर पहुंची. सैफ की बिल्डिंग में घुसते वक्त आरोपी किसी भी कैमरे में नजर नहीं आया है, फिर वह सैफ के घर कैसे पहुंचा, इसकी पुलिस जांच कर रही है.

पुलिस ने किया क्राइम सीन रीक्रिएट

पुलिस पहले आरोपी को सैफ की बिल्डिंग के अंदर ले कर गई. इसी के बाद क्राइम सीन को रीक्रिएट करने के बाद पुलिस सैफ के आवास से निकली. साथ ही कुछ पुलिस कर्मी ठीक उसी तरह सीसीटीवी कंट्रोल रूम में भी मौजूद थे यह देखने के लिए कैसे इमारत में घुसने पर सीसीटीवी में बिना कैद हुए आरोपी मोहम्मद हमला कर सकता है.

साथ ही पुलिस की तरफ से उसे ठीक उसी तरह से एक बैग पैक भी पहनाया गया था. सैफ के घर के बाद पुलिस आरोपी को बांद्रा रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन भी लेकर पहुंची.

सैफ अली खान पर हाल ही में उनके बांद्रा स्थित आवास में चोरी के मकसद से घुसे आरोपी ने हमला किया था. आरोपी ने सैफ पर चाकू से वार किया था, जिसमें वो गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. इस अटैक के फौरन बाद सैफ को लीलावती अस्पताल ले जाया गया था. फिलहाल सैफ खतरे से बाहर हैं. मुंबई पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, इसी के चलते पुलिस ने मंगलवार सुबह क्राइम सीन रीक्रिएट किया.

पुलिस को मिले 19 फिंगरप्रिंट

साथ ही पुलिस को आरोपी के क्राइम सीन से 19 फिंगरप्रिंट भी मिले थे. पुलिस की अभी तक की जांच के मुताबिक शरीफुल इस्लाम बांग्लादेश नागरिक है, जोकि साल 2024 में मुंबई आया था और जितेंद्र पांडे नाम के शख्स ने उसे किराए का घर और नौकरी हासिल करने में मदद की थी. शरीफुल पर आरोपी है कि वो अपना नाम बदलकर विजय दास रख कर अवैध तरीके से भारत में रह रहा था.

Advertisements
Advertisement