Vayam Bharat

मिर्ज़ापुर: राजधानी में जेकेएस ग्रुप ने मिर्जापुर के योगी ज्वाला को किया सम्मानित

 

Advertisement

 

मिर्ज़ापुर: राजधानी लखनऊ में बच्चों के जीवन में योग और DMIT के माध्यम से करियर ग्रोथ की कार्यकम में JKS ग्रुप ऑफ एजुकेशन में योगी ज्वाला को मुख्य अतिथि के रूप में आंमत्रित कर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य और उनके संपूर्ण विकास के लिए एक अनोखी पहल की है. इस पहल का मुख्य उद्देश्य बच्चों को योग और DMIT (Dermatoglyphics Multiple Intelligence Test) के माध्यम से उनकी प्रतिभा को पहचानने और उनके करियर को सही दिशा देने में मदद करना है.

मुख्य अतिथि के रूप में पधारे योग गुरु योगी ज्वाला ने कहा कि योग केवल शारीरिक व्यायाम का नाम नहीं है, बल्कि यह शारीरिक मानसिक और आध्यात्मिक शांति का माध्यम भी है. जिसके लिए JKS ग्रुप ने स्कूलों में नियमित योग, DMIT के कक्षाओं की शुरुआत की है. इन कक्षाओं का उद्देश्य बच्चों को मानसिक रूप से सशक्त बनाना, ध्यान केंद्रित करने की क्षमता बढ़ाना और तनाव को कम कर उनके भविष्य को संवारना है.

बच्चों की प्रतिभा पहचानने का अनोखा माध्यम है DMIT, इस तकनीक को अपनाकर बच्चों की छिपी हुई प्रतिभाओं और क्षमताओं को पहचानने की एक अनोखी पहल है। DMIT एक वैज्ञानिक परीक्षण है, जो बच्चों की उंगलियों के निशानों के आधार पर उनकी मानसिक क्षमताओं, रुचियों और संभावित करियर विकल्पों का विश्लेषण करता है. संस्थापक संदीप पांडेय ने कहा कि JKS ग्रुप का यह प्रयास समाज के हर वर्ग तक योग और DMIT पहुंचाने का लक्ष्य है. जिससे अधिक से अधिक बच्चे और उनके परिवार लाभान्वित हो सकें.

इस अवसर पर JKS ग्रुप ऑफ एजुकेशन के संस्थापक संदीप पांडेय और उनकी पूरी टीम ने मुख्य अतिथि योग गुरु योगी ज्वाला सिंह को फूलों का गुलदस्ता एवं महात्मा गौतम बुद्ध की प्रतिमा सप्रेम भेंट कर उन्हें सम्मानित किया है.

Advertisements