Vayam Bharat

उमरिया में खौफनाक मर्डर: दोस्तों ने रची साजिश, पार्टी के बहाने बुलाकर युवक की हत्या

 

Advertisement

उमरिया : जिले के ग्राम लोरहा में 15 जनवरी 2024 को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जब 18 वर्षीय युवक अमित चौधरी की हत्या उसके ही दोस्तों ने कर दी. मृतक के पिता छोटेलाल चौधरी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उनका बेटा सुबह 9 बजे अपने तीन दोस्तों – सुरेंद्र काछी, शिवा चौधरी और सचिन चौधरी के साथ घर से घूमने के लिए निकला था. 

दोपहर 1 बजे शिवा चौधरी ने घर आकर बताया कि अमित का उनके साथ झगड़ा हुआ था और वह उनके साथ वापस नहीं आ रहा है. इसके बाद छोटेलाल ने अपने बेटे की तलाश शुरू की, लेकिन रातभर अमित का कोई पता नहीं चला. अगले दिन सुबह धनेश उर्फ अंकुश साहू ने बताया कि अमित का शव उसके खेत में पड़ा हुआ है. 

जब परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा कि अमित के शरीर पर मिट्टी लगी हुई थी, और उसके चेहरे व पीठ पर चोट के गंभीर निशान थे. पुलिस को मामले की सूचना दी गई, जिसके बाद कोतवाली थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की. 

हत्या की वजह और घटना का खुलासा

पुलिस की पूछताछ में पता चला कि मृतक अमित और आरोपी दोस्त पहले से एक-दूसरे को जानते थे.अमित ने आरोपियों को अपने घर आने से मना कर दिया था और गांव में उनके खिलाफ गलत बातें फैलाई थीं, जिससे आरोपी नाराज थे। इसी रंजिश के चलते उन्होंने अमित को सबक सिखाने का प्लान बनाया. 

घटना के दिन तीनों आरोपी अमित को पार्टी का झांसा देकर फाटक टोला तालाब के पास ले गए और वहां उसके साथ मारपीट की. सुरेंद्र काछी ने डंडे से अमित पर हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद शव को पास के खेत में फेंककर आरोपी फरार हो गए. 

तीनों आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शिवा चौधरी (19), सचिन चौधरी (20) और सुरेंद्र काछी (35) को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान उन्होंने हत्या की बात स्वीकार की. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है. 

 

Advertisements