महाकुंभ पहुंचे अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने संगम पर पूजा-अर्चना और फिर प्रसिद्ध बड़े हनुमान जी के मंदिर में दर्शन किए. संगम में पूजा करने के बाद मीडिया से बात करते हुए गौतम अदाणी ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ में मुझे जो अनुभव हुआ, वो अद्भुत है. यहां जो प्रबंधन है, मैं देशवासियों की तरफ से प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देना चाहता हूं. यहां जो प्रबंधन है- वो प्रबंधन संस्थानों के लिए शोध का विषय है. मेरे लिए मां गंगा के आशीर्वाद से बढ़कर कुछ नहीं है.’ गौतम अदाणी ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में अवसर बहुत ज्यादा हैं, राज्य के विकास में अदाणी ग्रुप का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा. बता दें कि गौतम अदाणी मंगलवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पहुंचे. तय कार्यक्रम के अनुसार त्रिवेणी संगम में पूजा-अर्चना की. इसके अलावा वो इस्कॉन पंडाल में आयोजित भंडारा सेवा में भी शामिल हुए.
#MahaKumbh2025 | Prayagraj, Uttar Pradesh: Adani Group Chairman, Gautam Adani along with his family performs 'aarti' at Triveni Sangam, Prayagraj pic.twitter.com/tuwQlac4sU
— ANI (@ANI) January 21, 2025
महाकुंभ के सेक्टर नंबर 18 स्थित इस्कॉन वीआईपी शिविर में गौतम अदाणी ने महाप्रसाद बनाया. इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी प्रीति अदाणी भी वहां मौजूद रही.
अदाणी ग्रुप की ‘महाप्रसाद सेवा’
बता दें कि अदाणी समूह इस साल इस्कॉन और गीता प्रेस के साथ मिलकर महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा में लगा हुआ है. इस्कॉन के साथ मिलकर अदाणी समूह प्रतिदिन एक लाख श्रद्धालुओं को महाप्रसाद का वितरण कर रहा है. परिसर में ‘अदाणी महाप्रसाद’ का आयोजन किया जा रहा है, जहां हजारों भक्तों की भीड़ लगी हुई है.
महाकुंभ आने वाले यूपी के जौनपुर के अंकित मोदनवाल ने कहा, “गौतम अदाणी की तरफ से महाप्रसाद की बहुत अच्छी व्यवस्था की गई है. सभी भक्त और श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क व्यवस्था है, किसी भी तरह का चार्ज नहीं लिया जा रहा है. खाने की गुणवत्ता बहुत अच्छी है. गौतम अदाणी की तरह और भी उद्योगपतियों को यहां पर आना चाहिए और सभी को सनातन धर्म के प्रति और जागरूक होने की आवश्यकता है.”
जमशेदपुर के एक अन्य श्रद्धालु ने कहा, “इस्कॉन और अदाणी ग्रुप की तरफ से बहुत ही अच्छे तरीके से भंडारे को संचालित किया जा रहा है. इसमें खाने की गुणवत्ता भी बहुत अच्छी है. अब लोगों को मदद मिल रही है. गौतम अदाणी की तरह बड़े-बड़े उद्योगपतियों को आस्था क्रम में आगे आना चाहिए।”
(IANS इनपुट के साथ)