अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने मंगलवार को कहा कि उनका समूह उत्तर प्रदेश में अधिक से अधिक निवेश के लिए प्रतिबद्ध है.
अपनी पत्नी प्रीति अदाणी के साथ में महाकुम्भ आए अदाणी ने कहा, “ उत्तर प्रदेश में कई अवसर मौजूद हैं और प्रदेश सरकार विकास को लेकर जिस दिशा में काम कर रही है उसमें अदाणी समूह का निरंतर योगदान रहेगा. अदाणी समूह उत्तर प्रदेश में अधिक से अधिक निवेश के लिए प्रतिबद्ध है.”
#WATCH | Prayagraj, Uttar Pradesh | Adani Group chairman, Gautam Adani says, "Uttar Pradesh has immense opportunities, it has a 27 crore population. Adani Group will continue to contribute to the developmental work of Uttar Pradesh govt. We are committed to maximising our… pic.twitter.com/RQhG2KKPMe
— ANI (@ANI) January 21, 2025
महाकुम्भ के अनुभव के बारे में उन्होंने कहा, “ यहां की भव्यता तथा व्यवस्था के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देशवासियों की तरफ से धन्यवाद देता हूं.”
उन्होंने कहा, “इस मेले में करोड़ों लोग आते हैं और यहां सफाई तथा अन्य व्यवस्थाएं प्रबंधन संस्थान और औद्योगिक घराने के लिए शोध का विषय है. यहां आकर बेहद अद्भुत महसूस हुआ.”
कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि गौतम अदाणी ने अपनी पत्नी और अदाणी फाउंडेशन की चेयरपर्सन प्रीति अदाणी के साथ गंगा में स्नान किया और पूजा अर्चना की. वे गंगा तट पर स्थित शंकर विमान मंडपम मंदिर भी गए.
उल्लेखनीय है कि अदाणी समूह ने महाकुम्भ मेले में प्रसाद वितरण के लिए इस्कॉन के साथ गठबंधन कर रखा है. गौतम अदाणी प्रसाद वितरण सेवा में शामिल होने के लिए ही प्रयागराज पहुंचे हैं.