Madhya Pradesh: सीधी जिले से एक मामला निकलकर सामने आ रहा है जहां पर एक साल पहले से ही दुकान बनकर कंप्लीट है लेकिन आज दिनांक तक इसका आवंटन नहीं हो सका. जिस पूरे मामले को लेकर सरपंच सहित ग्राम पंचायत के सभी पंच कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को पत्र दिए हैं और दुकानों का आवंटन करने की मांग रखी है.
दरअसल पूरा मामला ग्राम पंचायत बहरी का है जहां पर सरपंच अनुज कुमार साहू के द्वारा आज मंगलवार के दिन जानकारी देकर बताया गया कि, उनके ग्राम पंचायत में लगभग 75 दुकान बनकर कंप्लीट हो चुकी है लेकिन आज दिनांक तक लोगों का आवंटन नहीं हो सका.
जिसकी वजह से जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है दुकानों के आवंटन के संबंध में उनके द्वारा कई बार कलेक्टर को पत्र दिया जा चुका है लेकिन आज तक निराकरण नहीं हुआ जिस बात को लेकर के आज ग्राम पंचायत के सरपंच और सभी पंच मिलकर के कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को पत्र दिया है, और उनके द्वारा कहा गया कि ग्राम पंचायत में बनी हुई दुकानों का आवंटन कराया जाए नहीं तो, आने वाले समय में उनके द्वारा आंदोलन किया जाएगा.