Vayam Bharat

सिर्फ 20 रुपये में मिलेगी Jio, Airtel, Vi और BSNL यूजर्स को 30 दिनों की वैलिडिटी, क्या है TRAI का नियम?

किसी भी SIM कार्ड को एक्टिव रखने के लिए यूजर्स को हर महीने मिनिमम रिचार्ज करना होता है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. मिनिमम रिचार्ज प्लान के लिए यूजर्स को लगभग 199 रुपये 28 दिनों के लिए खर्च करने होते हैं. वहीं ऑपरेटर कुछ सस्ते ऑप्शन भी ऑफर करते हैं. हालांकि, अब आपको इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी.

Advertisement

TRAI ने एक नियम लागू किया है, जिससे टेलीकॉम यूजर्स को बड़ी राहत मिलेगी. इस नियम के तहत आप अपने अकाउंट में मिनिमम प्रीपेड बैलेंस रखकर अपने सिम कार्ड को एक्टिव रख सकते हैं. ये मिनिमम प्रीपेड बैलेंस सिर्फ 20 रुपये होना चाहिए. अगर आपके अकाउंट में इतने रुपये हैं, तो 90 दिनों के बाद भी आपका नंबर एक्टिव रहेगा. हालांकि, इसकी कुछ शर्तें भी हैं. आइए जानते हैं पूरा मामला.

क्या है पूरा मामला?
टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी ट्राई ने ऑटोमेटिक नंबर रिटेंशन स्कीम को लागू कर दिया है. ये स्कीम सभी टेलीकॉम ऑपरेटर्स पर लागू होती है. यानी आप जियो, एयरटेल, Vi या BSNL चाहे कोई भी सर्विस यूज रहे हों, आपको ये सुविधा मिलेगी.

ट्राई के नियम के मुताबिक, अगर आप डेटा, वॉयस, SMS या किसी दूसरी सर्विस का इस्तेमाल नहीं करते हैं और रिचार्ज भी नहीं करते हैं, तो 90 दिनों के बाद आपका सिम कार्ड डिएक्टिवेट हो जाता है. टेलीकॉम ऑपरेटर उस नंबर को डिरजिस्टर करके किसी दूसरे यूजर को जारी कर सकता है.

हालांकि, अब आप इस स्थिति से बच सकते हैं. इसके लिए आपके अकाउंट में कम से कम 20 रुपये होने चाहिए. मान लीजिए 90 दिनों तक आप किसी सिम कार्ड से ना तो कोई कॉल करते हैं, ना ही डेटा और SMS की सर्विस इस्तेमाल करते हैं, तो आपके अकाउंट से 20 रुपये कटेंगे और आपके सिम कार्ड की वैलिडिटी 30 दिनों के लिए बढ़ जाएगी.

नहीं रहा बैलेंस तो क्या होगा
इसके बाद अगले 30 दिनों के बाद फिर से 20 रुपये कटेंगे और वैलिडिटी बढ़ जाएगी. ये प्रक्रिया तब तक चलती रहेगी, जब तक आपके अकाउंट में पैसे रहेंगे. यानी आप अपने सेकेंडरी सिम कार्ड को सिर्फ 20 रुपये के मंथली खर्च पर एक्टिव रख सकते हैं.

अगर आपके अकाउंट में बैलेंस नहीं रहता है, तो आपको 15 दिनों का ग्रेस पीरियड मिलेगा. अगर इन 15 दिनों में भी आप रिचार्ज नहीं करते हैं, तो आपका सिम कार्ड डिएक्टिवेट हो जाएगा. TRAI का ये नियम नया नहीं है, बल्कि टेलीकॉम कंपनियां इसका पालन नहीं कर रही थी. ट्राई ने इस नियम को मार्च 2013 में जारी किया था.

जियो, एयरटेल और Vi ने अपनी वेबसाइट पर भी इस नियम के बारे में जानकारी दी है. Airtel ने टर्म एंड कंडीशन पेज पर लिखा है कि अगर 90 दिनों तक किसी नंबर से कोई सर्विस यूज नहीं होती है और उसमें 20 रुपये का मिनिमम बैलेंस नहीं होता है, तो उसकी सर्विस डिएक्टिवेट हो जाएगी.

हालांकि, यहां आपको एक बात ध्यान देनी होगी कि 20 रुपये बैलेंस की वजह से सिम एक्टिव रहेगी. इसका इनकमिंग और आउट गोइंग कॉल्स, SMS और दूसरी सर्विसेस की वैलिडिटी से कोई संबंध नहीं है. यानी 20 रुपये में आपका सिम कार्ड तो एक्टिव रहेगा, लेकिन सर्विसेस आपको नहीं मिलेंगी. टेलीकॉम कंपनियां मिनिमम रिचार्ज ना करने पर OTP और इनकमिंग कॉल की सुविधा भी बंद कर देती हैं.

 

Advertisements