सुपौल: सुपौल जिले के राजेश्वरी थाना क्षेत्र के तमुवा वार्ड नंबर 6 निवासी युवक का शव संदिग्ध अवस्था में पोखर से बरामद हुआ है. मृतक चंदन यादव (26) के स्वजन का कहना है कि सोमवार की रात वह एक मुर्गा फार्म पर गया हुआ था. वहां करंट लगने से मौत हो गई. करंट लगने के बाद उन्हें पास के पोखर में फेंक दिया गया.
मंगलवार की सुबह जब मृतक के चाचा ने शव को पोखर में देखा तो हल्ला मचाया. ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर शव को बाहर निकाला तथा राजेश्वरी पुलिस को घटना का जानकारी दी. पुलिस द्वारा स्थल पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया गया. शव को पोस्टमार्टम में भेजने के बाद थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने पूछने पर बताया कि स्वजन से अभी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि चंदन तीन भाई बहन में सबसे बड़ा था. चंदन को एक पुत्री भी है. पुत्र का शव देखकर पिता कार्तिक यादव समेत स्वजन का रोकर बुरा हाल था. वहीं चंदन का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया.