Vayam Bharat

हाईवे पर हुआ भयानक हादसा: 11वीं की छात्रा की मौत, 20 घायल

उत्तर प्रदेश:  फतेहपुर जनपद के अंतर्गत थाना औंग क्षेत्र के नेशनल हाइवे मार्ग छिवली के समीप मंगलवार को समय बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया जब स्कूली छात्राओं का टूर कानपुर के आईटीआई कॉलेज जनपद के बिंदकी राजकीय विद्यालय बिंदकी से जा रहा था जैसे ही हाईवे मार्ग पर बस का काफिला गुजरा इस दौरान एक खड़े ट्रक के ट्राला से बस टकरा गई.

Advertisement

जिसमें मौजूद छात्र-छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गई जानकारी के अनुसार बिंदकी कस्बे की रहने वाली लक्ष्मी, प्रियंका, अर्चना, राधिका, मुस्कान,अनामिका, सृष्टि,सानिया, खुशबू, अन्नया,रचना घायल हो गई. शिक्षिका प्रियंका पांडे, मोनिका सिंह भी घायल हो गई. बस में मौजूद नसरा फातिमा पुत्री शकील अहमद जो 11वीं की छात्रा थी उसकी दर्दनाक मौत हो गई.

हादसा होते ही बस से चीख पुकार शुरू हो गई. आसपास के गुजर रहे लोगों साथ में चल रही बसों में सवार अन्य छात्राओं ने पुलिस को सूचना दी सर्किल क्षेत्र के पुलिस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंच गई. घायल बीस छात्राओं को कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर किया गया.

एक छात्रा नसरा की मृत्यु होने की सूचना प्राप्त हुई है. पुलिस द्वारा बताया गया की बस ट्राला से टकरा जाने के कारण हादसा हुआ है जिस पर बीस छात्राएं घायल हुई है। बस में मौजूद शिक्षिकाएं भी घायल हो गई. खबर लिखे जाने तक पुलिस द्वारा आम रास्ते का आवागमन सुचारू रूप से कराए जाने का प्रयास किया जा रहा है।वही मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है.

Advertisements