मुरादाबाद: फायरिंग कांड के मामले में कटघर पुलिस ने मंगलवार को अरमान अली पुत्र अफसर अली, फैसल उर्फ रेवड़ी पुत्र वसीम निवासी पंडित नंगला और समीर पुत्र शफीक निवासी सिरसा इनायतपुर उर्फ दौड़बाग को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि अरमान अली के पास से 12 बोर का तमंचा और 25 जिंदा कारतूस मिले हैं. जबकि समीर के पास से पुलिस ने एक तमंचा और 2 कारतूस रिकवर किए हैं। पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश किया. जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया.
रेप के मुकदमे में फैसला के दबाव के चलते दबंगों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था 2 महीने पहले अफसर अली के बेटे पर लड़की से रेप का आरोप लगा था. उसके बाद पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया इस मुकदमा में समझौते की बात चल रही इस बात को लेकर रविवार को दोनों परिवारों के बीच विवाद होगे
दोनों परिवार के लोग छत पर आ गए. एक दूसरे पर गाली देते हुए पथराव और फिर फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग करते हुए का वीडियो भी सामने आया है. घटना के दौरान एक व्यक्ति घायल हुआ है. पुलिस ने इस घटना में दोनों पक्ष के नाजिल, फरमान, साजिम, अरमान अली, सलमान, अरबाज, समीर, गामा, चांद, शाने आलम, सुभान अली, रेवड़ी और एक अज्ञात के खिलाफ 191(2),191(3), 190,352,351(3),109(1)7 थाने के सब इंस्पेक्टर दीपक चौहान की तहरीर पर दर्ज किया गया है,
इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि सूचना के तुरन्त बाद पुलिस टीम भेजी गई थी पूरा विवाद ग्राम सिरसा इनायतपुर उर्फ दौडभाग में पूर्व में शमीना पत्नी सफिया के द्वारा एक FiR दर्ज कराई इस मामले में अशरफ का बेटा जेल में दो महीनों से बंद है इस में दोनों पक्ष के लोग फैसला करना चाहते थे. इस बात को लेकर चंद पक्ष और अशरफ पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए जेल में बंद शायिम के फैसले को लेकर दोनों पक्षो में लड़ाई-झगड़ा के बाद दोनों पक्षों के बीच फायरिंग व पत्थरबाजी हो गई. घटना के बाद दोनों ही परिवार के लोग अपने मकान पर ताला डालकर फरार हो गए हैं पुलिस ने इस मामले में अपनी तरफ से मुकदमा दर्ज कराया है.
दोनों अशरफ अली व चांद बाबू पूर्व में प्रधानी के चुनाव को लेकर दावेदारी भी कर चुके हैं. लेकिन दोनों कर का सामना करना पड़ा इस वजह से दोनों आपसी विवाद मानते हैं. इसको लेकर पूर्व में भी कई बार शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया है. दोनों तरफ से घरों की छत से पथराव शुरू हो गया. इस दौरान चांद बाबू के पक्ष से अफसर अली के घर पर पथराव के साथ देसी तमंचे से करीब पांच राउंड फायरिंग की. इस घटना का सामने के मकान से पूरा वीडियो बना लिया. वीडियो में साफ दिखायी दे रहा है कि कुछ युवक बेखौफ होकर अपनी छत से फायरिंग कर रहे हैं. फायरिंग में अफसर अली का बेटा सलीम घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची और सलीम को अस्पताल पहुंचाया. वही, घटना के बारे में गांव के लोगो से पूछताछ की. इस घटना में चांद बाबू के घर से उसके लड़के छत से पथराव और फायरिंग करते हुए देखिए दे रहे है.
मुरादाबाद में फायरिंग कांड: तीन गिरफ्तार, रेप मामले में समझौते का दबाव बनाते हुए हुई थी घटना

Advertisements