Uttar Pradesh: ट्रेन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, पब्जी खेलने के दौरान हुआ हादसा

अमेठी में रेलवे ट्रैक के पास बैठे युवक की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत ही गई.घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच में जुट गई है।बताया जा रहा है कि जिस समय हादसा हुआ उस समय युवक ईयर फोन लगाकर ट्रैक के किनारे टहलते हुए मोबाइल में पब्जी गेम खेल रहा था.

दरअसल ये पूरा मामला रामगंज थाना क्षेत्र के छीड़ा गांव के पास का है.जहा आज शाम सुल्तानपुर प्रयागराज रेलवे ट्रैक पर रेलवे लाइन पर टहलते 25 वर्षीय रवि वर्मा पुत्र भोलानाथ वर्मा युवक मेला स्पेशल ट्रेन की चपेट मे आ गया जिसके टकराने से युवक मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.इस ट्रैक पर मेला स्पेशल ट्रेन के चलने की वजह से ट्रेन की टाइम बदल गई है अक्सर लोग टहलने आते है।परिवार वालो के मुताबिक ईयर फोन लगा होने की वजह से उसे ट्रेन की आवाज नही सुनाई दी जिस कारण वो ट्रेन की चपेट में आ गया.

घटना किस सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची रामगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के सैकड़ो लोग मौके पर इकट्ठा हो गए.चाचा ने बताया कि पबजी गेम खेलने की लत थी एयरफोन लगाकर गेम खेलता था हो सकता है उसी वजह से ट्रेन की चपेट में आ गया हो.

Advertisements
Advertisement