Uttar Pradesh: महराजगंज जनपद के नौतनवां थाना क्षेत्र के बैरवा बनकटवा गांव में आज सुबह एक अद्भुत नजारा देखने को मिला.
Advertisement
जंगल से भटककर एक सांभर हिरण गांव में घुस गया, हिरण के गांव में आने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. सांभर हिरण को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लग गई, हिरण डर के मारे इधर-उधर भाग रहा था और घरों में घुस रहा था, ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत वन विभाग को दी.
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम डिप्टी रेंजर राकेश कुमार के नेतृत्व में मौके पर पहुंची, वनकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद सांभर को पकड़ा और उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया.
सांभर के जंगल में जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.
Advertisements