Vayam Bharat

सीधी में मारपीट का वायरल वीडियो: 7-8 लोगों ने गड्ढे में डालकर की पिटाई, गंभीर रूप से घायल व्यक्ति अस्पताल में भर्ती

 

Advertisement

सीधी : शहर में अपराधियों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं जहां एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है वायरल वीडियो में एक व्यक्ति के साथ बुरी तरह मारपीट हो रही है जहां उसे गड्ढे में डालकर उसे जूते और चप्पलों तथा पत्थरों से पीटा गया है. मारपीट में वह व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे जिला अस्पताल सीधी में गंभीर अवस्था में भर्ती कराया गया है जहां पर उपचार चल रहा है.

 

दरअसल यह वायरल वीडियो सोमवार के दिन का बताया जा रहा है जहां शहर के ही रहने वाले आदित्य पति त्रिपाठी अपने ऑफिस जा रहे थे तभी गोपाल दास बांध के पास ही साइड न देने की बात पर विवाद हो गया विवाद गाली गलौज से बढ़कर इतना ज्यादा हो गया की 7 से 8 लोगों ने उन्हें गड्ढे में डालकर जूते और चप्पलों के साथ ही मारपीट कर दी जिसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गए. बता दें कि इस दौरान वहां पर मौजूद एक व्यक्ति ने इस पूरी वारदात को अपने मोबाइल में कैद कर लिया और यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसकी वजह से यह वायरल वीडियो अब काफी तेजी से सीधी जिले में देखा जा रहा है वहीं घायल व्यक्ति का उपचार सीधी जिले के जिला अस्पताल में चल रहा है.

 

जब इस पूरे मामले में थाना प्रभारी जमोड़ी दिव्य प्रकाश त्रिपाठी से जानकारी ली गई तब उन्होंने बताया कि वीडियो वायरल हुआ है हम जांच कर रहे हैं. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है हम उनका बयान और कथन लेंगे और कार्यवाही की जाएगी.

Advertisements