रीवा के बोदाबाग स्थित ज्योति किंडर विद्यालय में पढ़ने वाले एलकेजी के 5 वर्षीय छात्र के साथ कुकर्म का मामला सामने आया है. परिजनों ने इसकी शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी से की है. आरोप है कि स्कूल के शिक्षकों ने बच्चे की तबीयत खराब होने पर शौचालय जाने पर उसके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए बुरी तरह डांटा. जिससे उसे अन्य बच्चों के सामने शर्मिंदा होना पड़ा.
बताया गया कि जिसके बाद बच्चा ठंड लगने से बीमार भी पड़ गया। मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने स्कूल पहुंचकर इस मामले को लेकर हंगामा किया और कार्रवाई की मांग की. दरअसल पूरा मामला किंडर गार्डन ज्योति स्कूल का है. बच्चा अपने क्लास रूम में मौजूद था. अचानक तबीयत खराब होने पर बच्चा क्लास रूम में ही टॉयलेट चला गया.
आरोप है कि क्लास ले रही शिक्षिका ने बच्चे को गलत तरीके से डांटना शुरू कर दिया. जिसके बाद वह बच्चे को घसीटते हुए वॉशरूम ले गई. जहां शिक्षिका ने बच्चे को धक्का देकर उसके कपड़े उतार दिए. 5 साल के बच्चे से शौचालय साफ करवाया गया. पूरे मामले में स्कूल के प्रिंसिपल सदारणिल ने कहा कि नौकरानी द्वारा बड़ी गलती और लापरवाही की गई है. इसलिए उसे छुट्टी पर भेज दिया गया है.
इस गलती के बाद उसे स्कूल न आने की हिदायत दी गई है. विद्यार्थी परिषद से जिला संयोजक पीएन पांडे ने कहा कि 5 साल के बच्चे के लिए यह कितना मानसिक रूप से प्रताड़ित करने वाला रहा होगा. इसकी कल्पना भी नही की जा सकती है.
दुराचार के बाद बच्चे को गीले जूते पहनाए गए और पतले कपड़े में लपेटा गया. जिससे बच्चा ठंड में तड़पता रहा. बच्चे के कपड़े और बैग उठाकर गलियारे में फेंक दिए गए. बच्चे के घर पहुंचने के बाद जब परिजनों को पता चला तो उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की. इसलिए आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने स्कूल पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया है. पूरे मामले में डीईओ सुदामा लाल गुप्ता ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आया है. जांच के निर्देश दे दिए गए हैं. जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी. मेरी ओर से जांच के लिए दो प्रिंसिपल की टीम गठित कर दी गई है.