संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी (UPSC) 22 जनवरी 2025 यानी कल सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2025 का नोटिफिकेशन जारी करेगा. जो भी उम्मीदवार सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर आवेदन का सीधा लिंक मिल जाएगा. आधिकारिक वेबसाइट पर ही कैंडिडेट नोटिफिकेशन भी देख सकते हैं. यूपीएससी ने इस साल का जो वार्षिक कैलेंडर जारी किया है, उसके मुताबिक यूपीएससी सीएसई परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी डेट 11 फरवरी 2025 है.
कैलेंडर के मुताबिक, यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 25 मई 2025 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप (बहुविकल्पीय प्रश्न) के दो पेपर होंगे, जनरल स्टडीज I और जनरल स्टडीज II. दोनों ही पेपर 200-200 अंकों के होंगे यानी कुल 400 अंकों की ये परीक्षा होगी. ये परीक्षा सिर्फ स्क्रीनिंग टेस्ट होगी यानी इसके अंक मुख्य परीक्षा में नहीं जोड़े जाएंगे, लेकिन जो भी उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा पास करेंगे, सिर्फ वहीं मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.
UPSC Civil Services Exam 2025 Apply: कैसे कर सकते हैं आवेदन?
सबसे पहले तो यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
फिर होम पेज पर उपलब्ध यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
उसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां अभ्यर्थियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा.
रजिस्ट्रेशन हो जाने पर अकाउंट में लॉगिन करें.
उसके बाद आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
अब सबमिट पर क्लिक करें और पेज को डाउनलोड कर लें.
आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास जरूर रख लें
UPSC Civil Services Exam 2025 Application Fee: आवेदन शुल्क कितना है?
महिला/एससी/एसटी/बेंचमार्क विकलांगता वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है. इसके अलावा बाकी सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क या तो भारतीय स्टेट बैंक के किसी भी ब्रांच में नकद या किसी भी बैंक की नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके या वीजा/मास्टर/RuPay/क्रेडिट/डेबिट कार्ड/UPI मोड में भुगतान करना होगा.
Indian Forest Services Prelims Exam 2025: वन सेवा का भी जारी होगा नोटिफिकेशन
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के साथ-साथ भारतीय वन सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2025 का भी नोटिफिकेशन कल यानी 22 जनवरी को ही जारी किया जाएगा और इसके लिए भी आवेदन की लास्ट डेट 11 फरवरी ही है. इस भर्ती के लिए भी प्रीलिम्स परीक्षा 25 मई 2025 को ही निर्धारित की गई है.