पहाड़ों पर इस समय बर्फबारी हो रही है. हिमाचल प्रदेश में भी बर्फबारी का दौर एक बार से शुरू हो गया है. हिमाचल के कुछ इलाकों में पिछले तीन दिन से लगातार बर्फबारी हो रही है. मनाली और लाहौल स्पीति की ऊंची चोटियां बर्फ से ढकी हुई नजर आ रही हैं. पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में देखने को मिलता है, जहां तापमान में गिरावट देखने को मिलती है.
हिमाचल प्रदेश के बसपा, बुढ़िल, चांजु, डलहौजी, कसांग, कलपा, केलांग, कुठेर, संजय भाभा, खरचम, सौरांग, स्पीति में दो दिन बर्फबारी होने की संभावना है. इसके अलावा बिलासपुर, चंबा, चमेरा, हमीरपुर, कांगड़ा, कसौली, कुल्लू, नहान, शिमला एयरपोर्ट, सोलन, सुरेंद्रनगर, ऊना में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं कुफरी, मलाना, मनाली, शिमला सिटी ऐसे इलाके हैं, जहां पर बर्फबारी और बारिश दोनों की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है.
पंजाब में बारिश के संभावना
वहीं पंजाब के पटियाला, पठानकोट, गुरदासपुर, कपूरथला, जालंधर, अमृतसर, नवांशहर, चंडीगढ़ में बारिश की संभावना है. हालांकि पंजाब की ज्यादातर जगहों पर मौसम साफ रहने के आसार हैं. पंजाब में कंपकंपाने वाली सर्दी हो रही है, जहां पर ठंड से लोगों की हालत खराब है. ऐसे में मनाली में हो रही बर्फबारी का असर भी पंजाब पर पड़ रहा है और तापमान में गिरावट हुई है. जम्मू कश्मीर के भी कई इलाकों में इन दिनों बर्फबारी हो रही है.
यहां घने कोहरे का अलर्ट जारी
बुधवार को पंजाब के अमृतसर में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस है. वहीं पठानकोट का तापमान न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस है. पंजाब के कई इलाकों में आने वाले दिनों में घना कोहरा छाए रहने की आशंका मौसम विभाग की ओर से जताई गई है. 22 और 23 जनवरी को पंजाब के साथ-साथ दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश के भी कई इलाकों में घना कोहरा छाए रहने के आसार हैं.