Vayam Bharat

जसवंतनगर: ढाबे से 650 लीटर चोरी का तेल बरामद, मालिक गिरफ्तार

जसवंतनगर : थाना पुलिस ने ट्रांसफार्मर से तेल चोरी के मामले में एक ढाबा मालिक को गिरफ्तार कर 650 लीटर तेल बरामद किया है. यह कार्रवाई मलाजनी के समीप स्थित एक ढाबे पर हुई. आरोपी ट्रक ड्राइवरों से ट्रांसफार्मर का तेल सस्ते दामों में खरीदकर किसानों को महंगे दामों में बेचता था.

Advertisement

पुलिस को यह जानकारी तब मिली जब क्षेत्राधिकारी नागेन्द्र चौबे के निर्देशन में बीती रात ग्राम दुडहा तिराहे पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान सूचना मिली कि राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित एक ढाबा चोरी का तेल खरीदने और बेचने का अड्डा बना हुआ है.

इस पर प्रभारी निरीक्षक राम सहाय और उपनिरीक्षक ललित चतुर्वेदी ने टीम के साथ ढाबे पर छापा मारा. छापेमारी के दौरान ढाबे पर भगदड़ मच गई. पुलिस ने घेराबंदी कर ढाबा मालिक सर्वेश यादव, निवासी केवाला, को गिरफ्तार कर लिया. ढाबे की तलाशी में चार ड्रम तेल से भरे हुए करीब 650 लीटर ट्रांसफार्मर का तेल, एक कीप और दो रबर पाइप बरामद किए गए.

क्षेत्राधिकारी चौबे ने बताया कि ढाबा मुख्य रूप से ट्रक ड्राइवरों को सस्ते दामों में तेल बेचने का काम करता था. आरोपी ने पहले भी इस तरह की गतिविधियों में संलिप्तता दिखाई है. वर्ष 2017 में भी ढाबे से बड़ी मात्रा में चोरी का डीजल बरामद हुआ था, जिसका मामला पुलिस ने दर्ज किया था.पुलिस के अनुसार, सर्वेश यादव चोरी किए गए तेल को किसानों को ऊंचे दामों पर बेचकर मोटा मुनाफा कमा रहा था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisements