पूर्वांचल एक्सप्रेस वे और नेशनल हाईवे 27 को जोड़ने के लिए एक नए हाईवे का निर्माण किया जा रहा है, जो उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार के गोपालगंज के भोरे से होकर जाएगा. इस हाईवे के बनने से बलिया और वाराणसी जैसे शहरों की दूरी कम करीब 2 घंटे कम हो जाएगी. पहले इस हाईवे के लिए उत्तर प्रदेश की जमीन का अधिग्रहण कार्य किया गया था. अब बिहार में भी नए हाईवे के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य शुरू किया जाएगा. इसके लिए भोरे केनपंच राजस्व ग्राम की जमीन को अधिग्रहित किया जाएगा.
भोरे केनपंच राजस्व ग्राम की जमीन को अधिग्रहित करने के बाद जब भूमि अधिग्रहण विभाग की ओर से नपाई कर ली जाएगी, तो इसका एक 3D नक्शा जारी किया जाएगा. इससे पहले अधिग्रहण के लिए गोपालगंज के भोरे-तमकुही की मेन रोड से पेड़ों को काटना शुरू कर दिया गया है. इस इलाके के जिन गांवों से होकर ये हाईवे गुजरने वाला है. वहां के सभी किसानों की एक लिस्ट तैयार की जा रही है.
भूमि अधिग्रहण का काम
किसान की लिस्ट सड़क परिवहन और राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय के निर्देश पर मुआवजे से जुड़ी रिपोर्ट तैयार करने के लिए की जा रही है. उत्तर प्रदेश के बिहार से सटे क्षेत्र में हाईवे से जुड़े काम तेजी से होने के बाद, बिहार के भूमि अधिग्रहण का काम भी शुरू होगा. इसके बाद नए हाईवे का निर्माण भी तुरंत शुरू किया जाने की आशंका है. इस हाईवे का काम उत्तर प्रदेश में शुरू हो चुका है.
ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा
नया हाईवे बिहार के कुशीनगर के तमकुही NH-27 से गोपालगंज के तीन प्रखंडों पंचदेवरी, कटेया और भोरे होते हुए फिर से यूपी के सलेमपुर तक जायेगा. इसके बाद ये सीधा पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से जाकर मिलेगा. नए हाईवे का नाम एनएच-727 बी है. बिहार की जिन जगहों से ये हाईवे गुजरेगा. वहां का एक ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है कि इस इलाके में किस की कितनी जमीन और घर है.
गोपलगंज के पांच गांव
देखा जा रहा है कि कहां कहां नदी, नाला, पुल-पुलिया, बिजली के पोल और खंभे जैसी चीजें लगी हुए हैं. इसी लिए 3D नक्शा भी तैयार किया जा रहा है. गोपालगंज के भोरे के पांच गांवों को इसके लिए मार्क किया गया है. इन पांच गांवों में पाखोपाली, भानपुर, रुदलपुर, मलचौर (मिश्रौलिया) और सिसई शामिल हैं. नक्शा तैयार करने के बाद यहां रहने वाले लोगों को नोटिस दिया जाएगा.
तीन बाईपास भी बनेंगे
NH-727 B के साथ-साथ तीन जगहों पर बाईपास भी बनेगा. उत्तर प्रदेश से यह रोड सबसे पहले भोरे के भानपुर में एंट्री करेगी. यहां से अलग-अलग गांवों से होकर फिर सिसई गांव के पास में रोड पर आएगी. इस बाईपास की लंबाई 4 किमी की होगी. इसी तरह पंचदेवरी में भी बाईपास बनेगा. इस बाईपास की लंबाई दो किमी होगी.