5 दिन में इतने फिट… संजय निरुपम ने उठाया सैफ पर हुए हमले पर सवाल

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान 16 जनवरी को हुए हमले घायल हुए थे. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां उनकी सर्जरी के साथ ही अन्य ट्रीटमेंट भी किया गया. सैफ बीते दिन मंगलवार (21 जनवरी) को पांच दिनों बाद अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर पहुंचे. फिलहाल वे अगले कुछ दिनों तक अपने घर पर आराम ही करेंगे. डॉक्टरों ने उन्हें रेस्ट की सलाह दी है. इस बीच शिवसेना नेता संजय निरुपम ने सैफ अली खान का वीडियो ट्वीट करते हुए सवाल खड़े किए हैं.

Advertisement

संजय निरुपम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि डॉक्टरों का कहना था कि सैफ अली खान की पीठ में 2.5 इंच अंदर तक चाकू घुसा था. संभवत: अंदर ही फंसा था. लगातार 6 घंटे ऑपरेशन चला. यह सब 16 जनवरी की बात है. आज 21 जनवरी है.अस्पताल से निकलते ही इतना फिट? सिर्फ़ 5 दिन में? कमाल है!

16 जनवरी को हुआ था सैफ पर हमला

16 जनवरी को घर पर हुए हमले में घायल एक्टर सैफ अली खान बुरी तरह घायल हुए थे. उनके शरीर पर कई चोटें थीं. उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी मिली है. जहां उनकी सर्जरी भी हुई है. सैफ को घर लाने के लिए उनकी पत्नी-अभिनेत्री करीना कपूर खान लीलावती अस्पताल पहुंची थीं. इस दौरान उनका हाल-चाल जानने के लिए कई बॉलीवुड सितारे भी पहुंचे थे.

बता दें कि सैफ अली खान पर हमले के मामले में एक बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद रोहिल्ला फकीर को गिरफ्तार किया गया है.

क्राइम सीन किया गया रिक्रिएट

सैफ पर हुए हमले की जांच हर एंगल से की जा रही है. पुलिस मामले में कोई भी लापरवाही बरतना नहीं चाहती है. यही कारण है कि हर एक पहलू को जांचा जा रहा है, मुंबई पुलिस आरोपी शहजाद को अपने साथ लेकर पूरा क्राइम सीन रिक्रिएट किया. ताकि पूरी घटना को समझा जा सके. इसके अलावा इस मामले में घर के मौजूद अन्य स्टाफ से भी पूछताछ कर रही है.

Advertisements