Left Banner
Right Banner

चुनाव के दौरान दिल्ली में पंजाब पुलिस की गाड़ियां, संदीप दीक्षित बोले- AAP कर रही है सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग…

कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा कि देश में कहीं से भी लोग प्रचार के लिए आ सकते हैं. लेकिन, आम आदमी पार्टी प्रचार के लिए सिर्फ बाहरी लोगों का इस्तेमाल कर रही है. जहां भी आपकी (आप) सरकारें हैं. सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग हो रहा है. पंजाब पुलिस की गाड़ियां आपको एस्कॉर्ट कर रही हैं, आम आदमी पार्टी की ओर से की जाने वाली ये कैसी राजनीति है? ये सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग है.

मैंने पहले भी शिकायत की थी, मैं बार-बार कह रहा हूं कि इसकी जांच करें. पंजाब सरकार के लोग और पंजाब पुलिस की गाड़ियां दिल्ली में क्या कर रही हैं, वो यहां पर कैसे प्रचार कर सकती हैं? संदीप दीक्षित नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार में मदद के लिए हमारे सहयोगी भी बाहर से आए हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी की तरह केवल और केवल बाहर के लोग चुनाव प्रचार करें, ये बिल्कुल भी सही नहीं है.

संदीप दीक्षित ने कहा कि पंजाब पुलिस की गाड़ियां और पंजाब सरकार की गाड़ियां चुनाव के समय दिल्ली में नहीं आनी चाहिए. सभी राज्यों की गाड़ियां दिल्ली आती हैं लेकिन, हमें हरियाणा, यूपी या राजस्थान की पुलिस की गाड़ियां नहीं दिख रही हैं. हमें पंजाब पुलिस क्यों दिख रही है? पंजाब में किसकी सरकार है? ये सभी को पता है कि वहां आम आदमी पार्टी की सरकार है. उन्होंने कहा कि आपकी पुलिस की गाड़ियां यहां क्या कर रही हैं, इसका जवाब दें? ये फोटो जो मैंने आपको दिखाई है यही मैंने पुलिस को भेजी है.

बीआर कैंप में दिखी गाड़ियां

संदीप दीक्षित ने कहा कि पंजाब से आई हुई गाड़ियां हमें बीआर कैंप में दिखाई दी हैं. हमारे लोगों ने इनकी गाड़ियों की फोटो भी ली हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस की गाड़ी चुनाव के समय दिल्ली में क्या कर रही है, इसके बारे में आम आदमी पार्टी को बताना चाहिए. नॉर्मल किसी की गाड़ी आए और दूसरे राज्यों से यहां गाड़ियां आती भी हैं, लेकिन पंजाब पुलिस की गाड़ियों को आम आदमी पार्टी ने यहां क्यों बुलाया, इसका वो जवाब दें.

Advertisements
Advertisement