झांसी: इंगेजमेंट के बाद कार से लौट रहा था युवक, भीषण हादसे में चली गई जान, दो दोस्तों की भी मौत

यूपी के झांसी में मंगलवार शाम हाइवे पर भीषण हादसा हो गया. यहां सगाई कर लौट रहे युवक की कार खड़े ट्रक से टकरा गई. इसमें युवक और उसके दो दोस्तों की मौत हो गई. यह हादसा सीसीटीवी कैमरें में कैद हो गया है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद कार में फंसे शव बाहर निकाले और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए.

जानकारी के अनुसार, झांसी के चिरगांव इलाके के ग्राम सिया में रहने वाले 26 वर्षीय करन विश्वकर्मा की शादी ललितपुर में रहने वाली लड़की से तय हुई थी. मंगलवार को उसकी सगाई थी, जिसके लिए करन अपने दोस्त प्रदुम्न यादव और प्रदुम्न सेन व अन्य रिश्तेदारों के साथ ललितपुर गया था.

सगाई के बाद करने अपने दोनों दोस्तों के साथ कार से वापस झांसी आ रहा था. इसी दौरान बबीना इलाके में हाइवे पर कार अनियंत्रित हो गई और ढाबे पर खड़े ट्रक से टकरा गई. हादसा इतना भयावह था कि करन और उसके दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. क्रेन की मदद से कार को अलग किया. इसके बाद उसमें फंसे शवों को बाहर निकाला और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मृतक के भाई रविन्द्र ने बताया कि आज भाई की सगाई थी. वहीं से हम लोग आ रहे थे. हम लोग वहां से करीब साढ़े चार बजे चले. इसके बाद साढ़े पांच या 6 बजे यह घटना हो गई, जिसमें गाड़ी ट्रक से टकरा गई. कार में भाई करन और उसके दो दोस्त थे.

पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर आलोक कुमार ने बताया कि बबीना क्षेत्र में दुखद घटना हुई, जिसमें तीन युवक जो सिया चिरगांव के रहने वाले हैं, उनकी मौत हो गई. यह लोग ललितपुर से सगाई कार्यक्रम से लौट रहे थे. मृतक करन विश्वकर्मा की सगाई थी. सीसीटीवी में देखा गया है कि कार तेज रफ्तार में थी. सड़क पर कुत्ता आ गया, जिसे बचाने के प्रयास में चालक कार से नियंत्रण खो बैठा और सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई.

 

Advertisements
Advertisement