Vayam Bharat

लखनपुर में तेज रफ्तार पिकअप पलटी, धान के बोरों की तस्करी का शक

अंबिकापुर: 22 जनवरी को लखनपुर थाना क्षेत्र के अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 पर रजपुरी कला के पास एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया. इस घटना में चालक बाल-बाल बच गया. पिकअप में लोड धान को दूसरे वाहन में स्थानांतरित कर दिया गया, जबकि पिकअप वाहन को वहीं छोड़ दिया गया.

Advertisement

घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पिकअप वाहन (क्रमांक सीजी 15 A 0612) को लखनपुर क्षेत्र के ग्राम पुहपुटरा निवासी तुलसीदास चला रहे थे, जो राइस मिल से धान लोड कर रहे थे. आशंका जताई जा रही है कि यह धान आस-पास के धान उपार्जन केंद्रों में भेजा जा सकता था.

 

लखनपुर क्षेत्र में लंबे समय से राइस मिलों से धान खरीदकर बिचौलियों द्वारा उपार्जन केंद्रों में खपाने का काम किया जा रहा है, जिससे छत्तीसगढ़ शासन को प्रतिदिन लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है. बावजूद इसके, प्रशासनिक अमला इस मामले में कार्रवाई को लेकर उदासीन नजर आ रहा है.

Advertisements