Uttar Pradesh: मिर्ज़ापुर बिजली विभाग की लापरवाही से बेजुबानों की जा रही है जान ने एक युवक को ऐसा विचलित कर दिया कि, वह सीधे बेजुबान पक्षियों की पीड़ा को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी से गुहार लगाते हुए बेजुबानों की जान बजाने की बात कही है. युवक ने बताया कि 11 वोल्टेज तार ढीला होने से पक्षियों की आये दिन मौतें हो रही हैं, शिकायत करने पर जेई व अन्य अधिकारी टाल मटोलकरते हैं. घायल बेजुबान पक्षी को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे युवक ने सवाल दागा कि क्या इनका जीवन अनमोल नहीं है?
आपको बताते चलें कि, यह सम्पूर्ण मामला मिर्ज़ापुर जिले के पड़री थाना क्षेत्र के पैडापुर गांव का है, जहां के रहने वाले मुरारी लाल बिन्द ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी से बेजुबानों के जीवन रक्षा की गुहार लगाई है.
मुरारी के मुताबिक बिजली विभाग की लापरवाही के चलते हाई वोल्टेज तार के आपस में पास-पास होने के कारण पक्षियों के तार पर बैठने पर दूसरे तार में टच हो जाने से सैकड़ों पक्षियों के रोज मरने के बावत कई बार शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही बिजली विभाग द्वारा नहीं किया जा रहा है. जिसका परिणाम यह है कि आएं दिन बेजुबानों की जान जा रही है तो वहीं नित्य अनगिनत बेजुबान घायल होकर तड़पने को विवश हो रहें हैं.
पड़री थाना क्षेत्र के गडई नाला(अकसौली) के रहने वाले मुरारी लाल बिन्द पुत्र राम कुमार एवं मटरू पुत्र पीरू निवासी आना पड़री ने इस संबंध में संयुक्त रूप से जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर बेजुबान पक्षियों के जीवन बजाने की दिशा में तत्काल बिजली विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित किये जाने की गुहार लगाते हुए कहा है कि यदि उक्त बिजली के तारों को दुरुस्त कर दिया जाए तो बेजुबानों का जीवन बचाया जा सकता है.
बताया है कि, वह पशु-पक्षी प्रेमी व एक जन सेवक है. पैड़ापुर महाविद्यालय के बगल खैरही पोखरी के पास हाई वोल्टेज तार आपस में बहुत पास-पास हैं, जिससे एक तार पर पक्षियों के बैठने पर पक्षियों का शरीर दूसरे तार में टच हो जाता है जिससे विद्युत स्पर्षाधन से सैकड़ों पक्षी रोजाना मर रहे है. ग्रामीणों द्वारा अकसौली विद्युत फीटर के जेई व लाईन मैन से कई बार शिकायत किया कि दोनों तार को दूर-दूर करके टाईट कर दीजिए, परन्तु आज तक सुनवाई नहीं हुई. पक्षियों के भारी संख्या में मरने के चलते गांव में आक्रोश व्याप्त है. जिलाधिकारी से मांग किया गया है कि विद्युत विभाग को आदेशित किया जाए कि वह तुरन्त तार को दूर-दूर कर टाईट करें, जिससे पक्षियों की जान को बचाया जा सके.