Bihar: मुंगेर के जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने धारा 163 के तहत अत्यधिक ठंड को देखते हुए मुंगेर जिला के सभी निजी सरकारी विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र में संचालन पर रोक लगा दी है. समाहरणालय द्वारा पहले जारी ज्ञापांक 185 में संशोधन करते हुए शिक्षा विभाग को एवं सभी थाना अनुमंडल पदाधिकारी को आदेश की कॉपी भेज दी गई है.
पत्र में यह भी स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया है कि, बोर्ड परीक्षा को लेकर संचालित गतिविधियों पहले की तरह चलती रहेगी. जिलाधिकारी का यह आदेश 24 जनवरी तक प्रभावी रहेगा.
मुंगेर में 24 जनवरी तक स्कूल बंद
बता दें कि, भीषण ठंड के बाद 22 जनवरी को स्कूल खोलने का आदेश दिया गया था लेकिन फिर से मौसम ने करवट ली और भीषण ठंड का प्रकोप बढ़ गया. इसी को देखते हुए जिला पदाधिकारी ने 24 जनवरी तक कक्षा 8 तक के वर्ग संचालन पर रोक लगा दी है.