MP News: इंदौर शहर में बेंगलुरु के अतुल सुभाष जैसा सुसाइड केस सामने आया है. यादवानंद नगर निवासी 28 साल के एक युवक ने अपनी पत्नी और ससुराल पक्ष पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए आत्महत्या कर ली. मरने से पहले युवक ने एक नोट छोड़ा, जिसमें महिलाओं पर देश के कानूनों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया गया है. अपने सुसाइड नोट में नितिन पडियार ने केंद्र से कानूनों को बदलने की अपील की.
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रामसनेही मिश्रा ने बताया कि नितिन पडियार ने सोमवार रात बाणगंगा थाना क्षेत्र में अपने घर में फांसी लगा ली. मौके से मिले सुसाइड नोट में पडियार ने अपनी पत्नी, सास और अपने पति के अन्य करीबी रिश्तेदारों के नाम लिए और उन पर उत्पीड़न का आरोप लगाया.
दरअसल, मरने से पहले एक सुसाइड नोट में नितिन ने लिखा, “मैं, नितिन पडियार, भारत सरकार से देश के कानून को बदलने का अनुरोध करता हूं क्योंकि महिलाएं इसका दुरुपयोग कर रही हैं. यदि आप इस कानूनी व्यवस्था को नहीं बदलते हैं, तो हर दिन कई पुरुष और उनके परिवार बर्बाद होते रहेंगे.”
उसने आगे लिखा, “मैं भारत के सभी युवाओं से अनुरोध करता हूं कि वे शादी न करें और यदि वे ऐसा करते हैं, तो एग्रीमेंट करके शादी करें.” व्यक्ति ने नोट में यह भी कहा कि यदि किसी को लगता है कि उसके साथ अन्याय हुआ है, तो उसकी मृत्यु के बाद उसके लिए न्याय की मांग करें, अन्यथा “अपनी बारी का इंतजार करें.
मम्मी आई एम सॉरी, (मां मुझे माफ कर देना), तुमने मेरे लिए जो किया, उसका कर्ज लेकर जा रहा हूं. तुम मेरे जाने के बाद रोना मत और किसी को रोने मत देना. अगर तुम रोओगी तो मुझे तकलीफ होगी, मैं अगले जन्म में लौटकर तुम्हारा कर्ज चुकाऊंगा.” पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपों की जांच की जा रही है और जांच के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया गया है.
बता दें कि यह घटना बेंगलुरु में 34 वर्षीय एक टेक एग्जीक्यूटिव अतुल सुभाष की आत्महत्या के करीब एक महीने बाद हुई है. अतुल ने भी मरने से पहले एक एक सुसाइड नोट और एक वीडियो छोड़ा था, जिसमें उसकी अलग रह रही पत्नी और ससुराल वालों की प्रताड़ना का जिक्र था. उसने अपनी पत्नी की गई कानूनी लड़ाइयों का भी जिक्र किया था, जिसमें हत्या और दहेज उत्पीड़न के आरोप शामिल थे.