मिर्ज़ापुर: पिछले दिनों किराया मांगने पर एक ऑटो चालक की पिटाई कर विवादों के घेरे में आई मिर्जापुर की दबंग गर्ल प्रियांशी पांडे एक बार फिर मुसीबत से घिर गई हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर हाइलाइटेड होने की सनक उन्हें कहां तक पहुंचा सकता है यह कह पाना तो मुश्किल है, लेकिन वह नित्य एक न एक विवादों से घिरती जा रही है. ताजा मामला दलितों के प्रति अशब्द बोलने को लेकर है. जिनके शब्दों पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए भीम आर्मी भारत एकता मिशन मिर्जापुर की इकाई ने मोर्चा खोल दिया है.
आर्मी भारत एकता मिशन मिर्जापुर इकाई के कार्यकताओं ने बुधवार को थाना प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात को प्रार्थना पत्र देकर इंस्टाग्राम में दलित समाज पर अपशब्द बोलने को लेकर न केवल कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है, बल्कि अविलंब उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई की मांग की है.
भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के जिला अध्यक्ष जय प्रकाश के साथ पहुंचे पदाधिकारियों ने प्रियांसी पाण्डेय के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, कहा वह दलित समाज के लोग अपने संगठन में किसी को किसी के विचार को गलत ठेस पहुंचाने का कार्य नहीं करते, लेकिन अभी कुछ दिन पहले की बात है कि, एक लड़की जो अपने इंस्टाग्राम की आईडी Priyanshi.mzp के स्टेटस पर आपत्तिजनक व जाति सूचक शब्द से अपमानित करते हुए लगाया है कि, “लगा ले पूरी ताकत चमार साले हम सब के लिए अकेले काफी है, “गा…. से पसीना ना छुड़वा दिये तो हम भी पण्डित का औलाद नहीं,”* सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है जिससे उनके समाज के छोटे बच्चे, घर परिवार व समाज पर इतना गहरा असर पड़ रहा है कि अपने आपको एक शोषित पीड़ित महसूस करते हुए व शर्मनाक ग्लानि हो रही है एवं सोशल मीडिया पर यह फैलाने से घर समाज पर गहरा असर पड़ रहा है. ऐसी स्थिति में तथा समाज में प्रियांशी पांडे के समाज विरोधी पोस्ट एवं दबंग प्रवृत्ति की छवि के चलते गलत संदेश जा रहा है तथा सामाजिक सौहार्द भी बिगड़ने का अंदेशा बना हुआ है. जिनके विरूद्ध कड़ी से कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही करते हुए मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्यवाही करना नितांत आवश्यक हो चला है. ज्ञापन सौंपकर संदीप सोनकर, जय प्रकाश साकेत इत्यादि ने चेतावनी दी है कि यदि उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो वह उनके खिलाफ मजबूर होकर धरना प्रदर्शन करने को विवश होंगे.
बताते चलें कि, यह वही प्रियांशी पांडेय हैं जिन्होंने पिछले दिनों एक आटो चालक को सरेराह बुरी तरह से मारने पीटने के साथ उसका वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपलोड कर सनसनी फैला दिया था. बाद में मामला बिगड़ते देख उक्त वीडियो को न केवल हटा दिया था बल्कि पल पल पर अपने बयानों को भी बदलती हुई आई हैं. अब दलित समाज के प्रति अशब्द बोलकर यह फिर से एक नई मुसीबतों से घिर गईं हैं, देखना अब यह है कि पुलिस इस बार कोई एक्शन लेते हुए इन पर कार्रवाई सुनिश्चित करती है या इन्हें यूं ही बोलने की खुली छूट दिए देती है.