Uttar Pradesh: सहारनपुर बड़गांव थाना क्षेत्र के बहेड़ा गांव के जंगलों में पुलिस और गोकशों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई, गोकशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी कार्रवाई की.
इस मुठभेड़ में दो गोकश गोली लगने से घायल हो गए।घायलों की पहचान शौकीन पुत्र ताजिम निवासी अम्बेहटा थाना देवबंद और शहजाद पुत्र तौफीक निवासी कुटेसरा थाना चरथावल जनपद मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पुलिस ने एक जिंदा गोवंश, एक बाइक, दो तमंचे, दो खोखे, चार कारतूस और गोकशी के उपकरण बरामद किए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.
फिलहाल मामले की जांच जारी है और घायलों से पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.