धमतरी: जिले के भखारा थाना क्षेत्र के सेमरा-सी गांव में रतनजोत के बीज खाने के कारण 9 बच्चे बीमार हो गए. सभी बच्चों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है.
मंगलवार को स्कूल से लौटते समय ये बच्चे खेलते-खेलते रतनजोत के बीज खा गए. कुछ घंटों बाद बच्चों की तबियत अचानक बिगड़ गई और उल्टियां शुरू हो गईं. बच्चों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि स्कूल से लौटते वक्त खेलते हुए रतनजोत के बीज खा लिए थे. इसके बाद 11 बच्चों को रात में जिला अस्पताल लाया गया.
जिला अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार, 11 बच्चे अस्पताल आए थे, जिनमें से 2 बच्चों को रतनजोत के बीज का सेवन न करने पर तुरंत डिस्चार्ज कर दिया गया. बाकी 9 बच्चों का इलाज जारी है और सभी खतरे से बाहर हैं. इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया है.