अंबिकापुर: फिरौती की मांग करने वाले 6 आरोपियों को पुलिस ने मध्य प्रदेश से किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

अंबिकापुर:  अंबिकापुर में फिरौती के लिए अपहरण के एक मामले में सरगुजा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मध्यप्रदेश के सागर से 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार, 19 जनवरी को दिनेश मरावी और काबिल अंसारी का अपहरण कर लिया गया था, और आरोपियों ने फिरौती के रूप में 75,000 रुपये की मांग की थी.

Advertisement

आरोपियों ने दोनों अपहृत व्यक्तियों को सागर ले जाकर बंद कर दिया था और उन्हें जान से मारने की धमकी दी. बाद में पुलिस ने तकनीकी सहायता से आरोपियों की पहचान की और छापेमारी की. गिरफ्तार आरोपियों में साहिद खान, सोनू राय, राहुल जैन, मुकेश दुबे, राशिद खान, और रामनरेश तिवारी शामिल हैं.

पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद दोनों अपहृत व्यक्तियों को सुरक्षित मुक्त कर लिया और आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल भी जप्त कर लिया. सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

 

Advertisements