महाराष्ट्र के जलगांव के परांडा रेलवे स्टेशन पर एक दर्दनाक हादसा हो गया है. पुष्पक एक्सप्रेस से उतरे यात्रियों को कर्नाटक एक्सप्रेस ने कुचल दिया. जानकारी के मुताबिक पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह थी. इसके बाद कई लोगों ने ट्रेन से छलांग लगा दी. उसी समय कर्नाटक एक्सप्रेस विपरीत दिशा से आ रही थी, इससे कई यात्री कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए.
इस भीषण हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है. जलगांव से 20 किलोमीटर दूर पुष्पक एक्सप्रेस से कुछ यात्री ट्रेन में आग लगने की अफवाह के चलते ट्रेन से कूद गए. जिला प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. शुरुआती जानकारी के मुताबिक पुष्पक एक्सप्रेस के कम से कम 8 यात्री कूदे औऱ दूसरी तरफ से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए. पुष्पक एक्सप्रेस लखनऊ से मुंबई जा रही थी.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
पुष्पक एक्सप्रेस को उस समय रोका गया जब B4 बोगी में स्पार्किंग हो गई. इसी बीच ये अफवाह फैल गई कि ट्रेन में आग लग गई है. आननफानन में लोग ट्रेन से कूदकर ट्रैक पर आ गए. उसी वक्त मनमाड से चलकर भुसावल की ओर जा रही कर्नाटक एक्सप्रेस दूसरे ट्रैक से गुजर रही थी. कर्नाटक एक्सप्रेस ने इन यात्रियों को कुचल दिया. इसमें 8-10 लोगों की मौत हो गई.